मुंबई/नागपुर : महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने एफआईआर दर्ज करने के बाद उनके घर समेत लगभग कई स्थानों पर छापे मारे.
सीबीआई की टीम आवास से जाने के बाद अनिल देशमुख मीडिया के सामने आए. देशमुख ने कहा कि वह सीबीआई को पूरा सहयोग कर रहे हैं.
शनिवार को सीबीआई की दो टीमें उनके आवास पर पहुंची थीं. सूत्रों का कहना है कि सीबीआई ने उनसे करीब 10 घंटे पूछताछ की. सीबीआई ने चार स्थानों से इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स और असंबद्ध दस्तावेज जब्त किए.
दिनभर चली कार्रवाई के बाद शाम को सीबीआई की टीमें रवाना हो गईं, जिसके बाद देशमुख मीडिया के सामने आए. देशमुख ने कहा कि उन्होंने सीबीआई के साथ सहयोग किया.
पढ़ें- सीबीआई ने महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री के खिलाफ रिश्वतखोरी का मामला दर्ज किया
बता दें कि मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह ने 25 मार्च को देशमुख के खिलाफ सीबीआई जांच का अनुरोध करते हुए आपराधिक जनहित याचिका दायर की थी. परमबीर सिंह ने आरोप लगाया था कि देशमुख ने निलंबित पुलिस अधिकारी सचिन वाजे समेत अन्य अधिकारियों को बार एवं रेस्तरांओं से 100 करोड़ रुपये की वसूली करने को कहा था.