दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सीबीआई की पूछताछ के बाद देशमुख बोले-जांच में पूरा सहयोग कर रहे - anil deshmukh says we cooperated fully

सीबीआई ने महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख के आवास समेत कई जगहों पर छापे मारे. सीबीआई टीमों के वापस लौटने के बाद देशमुख ने मीडिया से कहा कि वह जांच में पूरा सहयोग कर रहे हैं.

पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख
पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख

By

Published : Apr 24, 2021, 8:44 PM IST

मुंबई/नागपुर : महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने एफआईआर दर्ज करने के बाद उनके घर समेत लगभग कई स्थानों पर छापे मारे.

सीबीआई की टीम आवास से जाने के बाद अनिल देशमुख मीडिया के सामने आए. देशमुख ने कहा कि वह सीबीआई को पूरा सहयोग कर रहे हैं.

सुनिए देशमुख ने क्या कहा

शनिवार को सीबीआई की दो टीमें उनके आवास पर पहुंची थीं. सूत्रों का कहना है कि सीबीआई ने उनसे करीब 10 घंटे पूछताछ की. सीबीआई ने चार स्थानों से इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स और असंबद्ध दस्तावेज जब्त किए.

दिनभर चली कार्रवाई के बाद शाम को सीबीआई की टीमें रवाना हो गईं, जिसके बाद देशमुख मीडिया के सामने आए. देशमुख ने कहा कि उन्होंने सीबीआई के साथ सहयोग किया.

पढ़ें- सीबीआई ने महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री के खिलाफ रिश्वतखोरी का मामला दर्ज किया

बता दें कि मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह ने 25 मार्च को देशमुख के खिलाफ सीबीआई जांच का अनुरोध करते हुए आपराधिक जनहित याचिका दायर की थी. परमबीर सिंह ने आरोप लगाया था कि देशमुख ने निलंबित पुलिस अधिकारी सचिन वाजे समेत अन्य अधिकारियों को बार एवं रेस्तरांओं से 100 करोड़ रुपये की वसूली करने को कहा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details