दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बंगाल चुनाव बाद हिंसा मामले में सीबीआई ने तीन और प्राथमिकियां दर्ज की - केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो

केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने पश्चिम बंगाल में हाल में हुए विधानसभा चुनाव के बाद हुई हिंसा के मामलों की जांच के तहत दो स्थानों में तीन नई प्राथमिकियां दर्ज की हैं. एजेंसी के सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी.

CBI
CBI

By

Published : Aug 31, 2021, 10:07 PM IST

नई दिल्ली : एजेंसी सूत्रों ने बताया कि सीबीआई ने जो तीन नए मामले दर्ज किए हैं, इनमें पूर्व मेदिनीपुर के नंदीग्राम में और कूचबिहार के सीतलकूची में दर्ज किए गए हैं. एजेंसी ने अब तक कुल 31 मामले दर्ज किए हैं.

गौरतलब है कि राज्य विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस की जीत के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सत्तारूढ़ दल के कार्यकर्ताओं पर भाजपा के कार्यकर्ताओं के खिलाफ हिंसा करने का आरोप लगाया था. इन घटनाओं में कई लोग मारे गए थे.

यह भी पढ़ें-बंगाल में भाजपा को फिर लगा झटका, एक और विधायक टीएमसी में शामिल

भाजपा ने यह भी आरोप लगाया था कि राज्य के अनेक हिस्सों में कई पार्टी कार्यकर्ताओं के घरों को नुकसान पहुंचाया गया और महिलाओं के साथ दुष्कर्म किया गया. कलकत्ता उच्च न्यायालय ने चुनाव बाद हिंसा पर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की एक रिपोर्ट पर स्वत: संज्ञान लेते हुए मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी थी.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details