कोलकाता: पश्चिम बंगाल में चुनाव बाद हुई हिंसा की कलकत्ता उच्च न्यायालय के निर्देश पर जांच कर रहे केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने सोमवार को मुर्शिदाबाद में एक व्यक्ति के विरूद्ध बलात्कार के प्रयास का मामला दर्ज किया. सीबीआई प्रवक्ता ने यह जानकारी दी.
प्रवक्ता ने बताया कि मई में नबरग्राम क्षेत्र में पुलिस से बलात्कार के प्रयास की शिकायत की गयी थी लेकिन यह आरोप लगा कि इस संबंध में कोई मामला दर्ज नहीं किया गया. सीबीआई ने उसी विषय में मामला दर्ज किया है. शिकायतकर्ता महिला ने आरोप लगाया कि जब वह और उसकी एक दोस्त मुर्शिदाबाद जिले में कांडी से लौट रही थीं तब कुछ लोगों ने उन दोनों को घेर लिया था. महिला के अनुसार एक व्यक्ति ने उसके साथ बलात्कार की कोशिश की तथा अन्य ने उसकी दोस्त के साथ बलात्कार किया.