दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बंगाल में चुनाव बाद हिंसा: सीबीआई ने बलात्कार के प्रयास का मामला दर्ज किया - पश्चिम बंगाल में चुनाव

वेस्ट बंगाल(West bengal) में चुनाव बाद हुई हिंसा की जांच कर रहे सीबीआई (CBI) ने मुर्शिदाबाद में एक व्यक्ति के खिलाफ बलात्कार के प्रयास का मामला दर्ज किया है.

बंगाल में चुनाव बाद हिंसा: सीबीआई ने बलात्कार के प्रयास का मामला दर्ज किया
बंगाल में चुनाव बाद हिंसा: सीबीआई ने बलात्कार के प्रयास का मामला दर्ज किया

By

Published : Nov 16, 2021, 6:39 AM IST

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में चुनाव बाद हुई हिंसा की कलकत्ता उच्च न्यायालय के निर्देश पर जांच कर रहे केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने सोमवार को मुर्शिदाबाद में एक व्यक्ति के विरूद्ध बलात्कार के प्रयास का मामला दर्ज किया. सीबीआई प्रवक्ता ने यह जानकारी दी.

प्रवक्ता ने बताया कि मई में नबरग्राम क्षेत्र में पुलिस से बलात्कार के प्रयास की शिकायत की गयी थी लेकिन यह आरोप लगा कि इस संबंध में कोई मामला दर्ज नहीं किया गया. सीबीआई ने उसी विषय में मामला दर्ज किया है. शिकायतकर्ता महिला ने आरोप लगाया कि जब वह और उसकी एक दोस्त मुर्शिदाबाद जिले में कांडी से लौट रही थीं तब कुछ लोगों ने उन दोनों को घेर लिया था. महिला के अनुसार एक व्यक्ति ने उसके साथ बलात्कार की कोशिश की तथा अन्य ने उसकी दोस्त के साथ बलात्कार किया.

ये भी पढ़ें- ईडी, सीबीआई निदेशक को सेवा विस्तार देने वाले अध्यादेश पर क्यों घिरी मोदी सरकार ?

शिकायतकर्ता के मुताबिक पुलिस ने सामूहिक बलात्कार के संबंध में मामला दर्ज किया और उसकी जांच 25 अगस्त को सीबीआई ने अपने हाथों में ले ली. उच्च न्यायालय ने 19 अगस्त को आदेश दिया था कि हिंसा के दौरान हुई कथित हत्या एवं बलात्कार के मामलों की सीबीआई द्वारा जांच की जाए. राज्य में मार्च एवं अप्रैल में आठ चरणों में विधानसभा चुनाव संपन्न हो जाने के बाद हिंसा हुई थी. एजेंसी ने अब तक 45 मामले दर्ज किये हैं.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details