दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बैंकों को ₹2435 करोड़ का नुकसान, सीबीआई ने दर्ज किया केस

लोन फ्रॉड मामले में सीबीआई ने मुंबई की एक निजी कंपनी और उसके पदाधिकारियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. आरोपियों में बैंक अधिकारी भी शामिल हैं.

सीबीआई
सीबीआई

By

Published : Jun 24, 2021, 6:14 PM IST

Updated : Jun 24, 2021, 7:49 PM IST

मुंबई : केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने येस बैंक और बैंकों के अन्य समूह के साथ 2,435 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में गुरुवार को क्रॉम्पटन ग्रीव्स के पूर्व अध्यक्ष गौतम थापर के खिलाफ एक नया मामला दर्ज किया तथा छह स्थानों पर छापे मारे. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

साथ ही केंद्रीय जांच एजेंसी ने कंपनी के तत्कालीन सीईओ, तत्कालीन सीएफओ, तत्कालीन निदेशकों और अज्ञात व्यक्तियों, बैंक अधिकारियों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है. इन पर एसबीआई और अन्य कंसोर्टियम बैंकों को 2435 करोड़ रुपये का कथित नुकसान पहुंचाने का आरोप है. एसबीआई ने कंपनी, उसके पदाधिकारियों व बैंक अधिकारियों के खिलाफ सीबीआई में शिकायत की थी.

सीबीआई ने मुंबई, दिल्ली और गुड़गांव में छापे मारे. अधिकारियों ने बताया कि थापर के खिलाफ यह एक नया मामला है. येस बैंक के साथ 466 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने को लेकर हाल ही में उन के खिलाफ एक मामला दर्ज किया गया था.

थापर के अलावा, कंपनी के कई अन्य अधिकारियों को मामले में आरोपी बनाया गया है.

(एजेंसी)

Last Updated : Jun 24, 2021, 7:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details