मुंबई : केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने येस बैंक और बैंकों के अन्य समूह के साथ 2,435 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में गुरुवार को क्रॉम्पटन ग्रीव्स के पूर्व अध्यक्ष गौतम थापर के खिलाफ एक नया मामला दर्ज किया तथा छह स्थानों पर छापे मारे. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
साथ ही केंद्रीय जांच एजेंसी ने कंपनी के तत्कालीन सीईओ, तत्कालीन सीएफओ, तत्कालीन निदेशकों और अज्ञात व्यक्तियों, बैंक अधिकारियों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है. इन पर एसबीआई और अन्य कंसोर्टियम बैंकों को 2435 करोड़ रुपये का कथित नुकसान पहुंचाने का आरोप है. एसबीआई ने कंपनी, उसके पदाधिकारियों व बैंक अधिकारियों के खिलाफ सीबीआई में शिकायत की थी.