लखनऊ : उत्तर प्रदेश विधानसभा और विधान परिषद में हुई भर्तियों में फर्जीवाड़े की सीबीआई ने जांच शुरू (CBI reached Lucknow Assembly) कर दी है. सीबीआई ने विधानसभा और विधान परिषद के अधिकारियों से भर्ती से संबंधित दस्तावेज मांगे हैं. इतना ही नहीं एजेंसी ने विधानसभा भी जाकर अधिकारियों से पूछताछ की थी, हालांकि इस दौरान दस्तावेज मांगे जाने पर अधिकारी आनाकानी करने लगे थे. इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश पर सीबीआई विधानसभा, विधान परिषद में ही भर्तियों में गड़बड़ी की जांच कर रही है, जिसके लिए 22 सितंबर को पीई दर्ज की गई थी.
सोमवार को सीबीआई की एक टीम विधानसभा पहुंची. यहां एजेंसी ने अधिकारियों से विभिन्न पदों पर हुई भर्ती प्रक्रिया से संबंधित दस्तावेज, जिन्हें नौकरी मिली उनकी डिटेल और परिणाम के कागज मांगे. सूत्रों के मुताबिक, सीबीआई जब विधानसभा पहुंची है तब विधानसभा के अधिकारी एजेंसी को भर्ती में पास हुए अभ्यर्थियों के शैक्षणिक दस्तावेज, ओएमआर शीट, एग्जाम कराने वाली एजेंसी के चयन की प्रक्रिया, शासनादेश, भर्तियों के लिए जारी किए गए विज्ञापन से जुड़े दस्तावेज नहीं दे रहे थे. सोमवार को जब एजेंसी पहुंची तो इस बार भी दस्तावेज उपलब्ध कराने में अधिकारियों ने आनाकानी की, लेकिन बाद में सीबीआई को कई दस्तावेज सौंपे हैं. सीबीआई ने बाकी के कागजात अगले तीन दिनों में सीबीआई कार्यालय में पहुंचाने के लिए कहा है.