मलेरकोटला (पंजाब) :सीबीआई ने बैंक फ्रॉड के एक मामले में शनिवार को आम आदमी पार्टी के विधायक जसवंत सिंह गज्जन माजरा के मलेरकोटला, लुधियाना समेत कई ठिकानों पर छापेमारी की. जानकारी के अनुसार, आप विधायक के घर से सीबीआई ने 16.57 करोड़ रुपये बरामद किये हैं. इसके अलावा उनके घर से साइन किए गए 94 कोरे चेक, 88 विदेशी करेंसी और दस्तावेज भी जब्त किए गए हैं. सीबीआई प्रवक्ता आर. सी. जोशी ने कहा कि आप विधायक के खिलाफ बैंक ऑफ बड़ौदा के प्रबंधन ने 40 करोड़ रुपये की धांधली की शिकायत की थी और केस दर्ज कराया था.
सीबीआई अधिकारियों ने बताया कि फ्रॉड की आरोपी कंपनी तारा कॉरपोरेशन लिमिटेड के खिलाफ लुधियाना स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा की शिकायत पर मामला दर्ज किया है. बाद में इस कंपनी का नाम बदलकर मलौध एग्रो लिमिटेड रखा गया. अमरगढ़ क्षेत्र से विधायक जसवंत सिंह गज्जन माजरा कंपनी में निदेशक और गारंटीकर्ता थे. इसके अलावा इस केस में विधायक के भाई बलवंत सिंह और कुलवंत सिंह और भतीजे तेजिंदर सिंह, सभी निदेशकों के खिलाफ भी रिपोर्ट दर्ज की गई है. एक अन्य कंपनी तारा हेल्थ फूड्स लिमिटेड को भी प्राथमिकी में आरोपी बनाया गया है. सीबीआई ने विधायक के ठिकानों से संपत्तियों के दस्तावेज और कई बैंकों से संबंधित दस्तावेज भी जब्त किए हैं.