दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पंजाब के आप विधायक जसवंत सिंह गज्जन माजरा के ठिकानों पर सीबीआई का छापा - CBI raid on punjab mla residence

पंजाब की भगवंत मान सरकार के सत्ता संभाले करीब 50 दिन ही हुए हैं, मगर यहां आम आदमी पार्टी की सरकार बहुत ही कम समय में विवादों से घिरती हुई नजर आ रही है. करप्शन के खिलाफ अभियान चलाने वाली आप सरकार शनिवार को उस समय विरोधियों के निशाने पर आ गई, जब सीबीआई ने आम आदमी पार्टी के विधायक जसवंत सिंह गज्जन माजरा के ठिकानों पर छापेमारी की.

AAP MLA Jaswant Singh Gajan Majra
AAP MLA Jaswant Singh Gajan Majra

By

Published : May 7, 2022, 9:20 PM IST

मलेरकोटला (पंजाब) :सीबीआई ने बैंक फ्रॉड के एक मामले में शनिवार को आम आदमी पार्टी के विधायक जसवंत सिंह गज्जन माजरा के मलेरकोटला, लुधियाना समेत कई ठिकानों पर छापेमारी की. जानकारी के अनुसार, आप विधायक के घर से सीबीआई ने 16.57 करोड़ रुपये बरामद किये हैं. इसके अलावा उनके घर से साइन किए गए 94 कोरे चेक, 88 विदेशी करेंसी और दस्तावेज भी जब्त किए गए हैं. सीबीआई प्रवक्ता आर. सी. जोशी ने कहा कि आप विधायक के खिलाफ बैंक ऑफ बड़ौदा के प्रबंधन ने 40 करोड़ रुपये की धांधली की शिकायत की थी और केस दर्ज कराया था.

सीबीआई अधिकारियों ने बताया कि फ्रॉड की आरोपी कंपनी तारा कॉरपोरेशन लिमिटेड के खिलाफ लुधियाना स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा की शिकायत पर मामला दर्ज किया है. बाद में इस कंपनी का नाम बदलकर मलौध एग्रो लिमिटेड रखा गया. अमरगढ़ क्षेत्र से विधायक जसवंत सिंह गज्जन माजरा कंपनी में निदेशक और गारंटीकर्ता थे. इसके अलावा इस केस में विधायक के भाई बलवंत सिंह और कुलवंत सिंह और भतीजे तेजिंदर सिंह, सभी निदेशकों के खिलाफ भी रिपोर्ट दर्ज की गई है. एक अन्य कंपनी तारा हेल्थ फूड्स लिमिटेड को भी प्राथमिकी में आरोपी बनाया गया है. सीबीआई ने विधायक के ठिकानों से संपत्तियों के दस्तावेज और कई बैंकों से संबंधित दस्तावेज भी जब्त किए हैं.

यह संयोग है कि आप विधायक के खिलाफ छापेमारी दिल्ली भाजपा नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा को पंजाब पुलिस द्वारा राष्ट्रीय राजधानी से गिरफ्तार किए जाने के एक दिन बाद हुई है. फिलहाल सीबीआई की इस कार्रवाई के बाद पंजाब की आम आदमी की सरकार विरोधियों के निशाने पर आ गई है.

पढ़ें : Punjab: RTI से हुआ खुलासा, गुजरात में प्रचार के लिए पंजाब सरकार ने फूंके 45 लाख रुपये

ABOUT THE AUTHOR

...view details