दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

देहरादून: 'द सॉलिटेयर रेजिडेंसी' में CBI की रेड, आरोपी NHAI के बड़े अधिकारी के घर पर छापा - CBI raids on NHAI scam accused locations

सितारगंज नेशनल हाईवे घोटाले से जुड़े मामले में सीबीआई की टीम देहरादून में NHAI (नेशनल हाईवे अथॉरिटी) के एक अधिकारी के घर छापेमारी करने पहुंची. सीबीआई आरोपी अधिकारी के घर पर दस्तावेजों की जांच कर रही है. अधिकारी से पूछताछ की जा रही है.

cbi raid, dehradoon
सीबीआई छापेमारी, देहरादून

By

Published : Mar 31, 2022, 10:21 PM IST

देहरादून: राजधानी देहरादून के ईसी रोड स्थित 'द सॉलिटेयर रेजिडेंसी' में सीबीआई की छापेमारी से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. बताया जा रहा है कि रेजीडेंसी में निवास करने वाले NHAI (नेशनल हाईवे अथॉरिटी) घोटाले के आरोपी के आवास पर सीबीआई की टीम छापेमारी कर महत्वपूर्ण दस्तावेज कब्जे में लिए हैं.

सीबीआई की छापेमारी

प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, आरोपी के कई ठिकानों पर सीबीआई की छापेमारी जारी है. हालांकि, अभी इस बात की पूरी तरह से पुष्टि नहीं है कि आरोपी के ठिकानों से किस तरह के दस्तावेज बरामद हुए हैं. अभी सीबीआई की कार्रवाई जारी है, लेकिन अधिकारिक पुष्टि नहीं है. सूत्रों के हवाले से जानकारी मिल रही है कि कुमाऊं से सितारगंज नेशनल हाईवे घोटाला मामले में बनाए गए आरोपियों के यहां सीबीआई की छापेमारी चल रही है.
ये भी पढ़ें:नाबालिग लड़की के रेप और हत्या का मामला, दोषियों की फांसी की सजा पर HC में हुई सुनवाई

कई अहम दस्तावेजों को कब्जे में लेकर सीबीआई की पूछताछ और कार्रवाई जारी है. हालांकि, इस कार्रवाई की अभी अधिकारिक पुष्टि फिलहाल नहीं है. वहीं, जानकारी के अनुसार, एनएच घोटाले से संबंधित आरोपी के अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी की कार्रवाई में दिल्ली और देहरादून की सीबीआई टीम शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details