मेरठ:भ्रष्टाचार संबंधी मामलों में हमेशा चर्चा में रहने वाला मेरठ कैंट बोर्ड एक बार फिर सुर्खियां बटोर रहा है. जहां सोमवार की शाम मेरठ कैंट बोर्ड में सीबीआई की छापेमारी से हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि सीबीआई की टीम सुपरवाइजर संजय को पूछताछ के लिए ले गई. हालांकि कैंट बोर्ड के सीईओ और अन्य अधिकारी इस पूरे मामले पर कुछ भी बोलने से बचते नजर आ रहे हैं.
गौरतलब है कि सीबीआई की टीम मेरठ कैंट बोर्ड कार्यालय में गोपनीय ढंग से पहुंची. छापेमारी का पता चलते ही कार्यालय के कर्मचारी और अफसरों में खलबली मच गई. जहां सीबीआई ने सेनेट्री सुपरवाइजर संजय कुमार से भी कई बिंदुओं पर पूछताछ की. दरअसल, संजय कुमार एक कैंट बोर्ड के अधिकारी के खास बताए जाते हैं.
बताया जा रहा है कि टीम ने एक अधिकारी को भी हिरासत में लिया है. वहीं, सीबीआई की टीम कैंट बोर्ड सीईओ ज्योति कुमार के मॉल रोड स्थित सरकारी आवास पर भी पहुंची थी. जहां कैंट बोर्ड के सीईओ अपने सरकारी आवास पर नहीं मिले और सीबीआई की टीम ने फिर कैंट बोर्ड कार्यालय पर डेरा डाला.