श्रीनगर: सीबीआई ने शस्त्र लाइसेंस जारी करने में अनियमितताओं के आरोप में जम्मू कश्मीर में कई जगह छापेमारी की. जानकारी के मुताबिक, केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने शस्त्र लाइसेंस घोटाले के सिलसिले में श्रीनगर के पूर्व उपायुक्त डॉक्टर शाहिद इकबाल चौधरी के आवास पर छापेमारी की है. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि चौधरी के तुलीशबाग सरकारी क्वार्टर पर छापेमारी की गई.
हालांकि एजेंसी ने अब तक इन छापों के बारे में विस्तृत जानकारी साझा नहीं की है, लेकिन पुष्टि की है कि यह अभियान 2019 में दर्ज एक मामले के संबंध में चलाया जा रहा है. सूत्रों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर में कई जगहों पर आज सुबह से अलग-अलग टीमाें ने छापेमारी की.
शस्त्र लाइसेंसिंग घोटाले ने साल 2017 में जम्मू-कश्मीर को झकझोर कर रख दिया था और मामला चंडीगढ़ की सीबीआई शाखा को सौंप दिया गया था. एजेंसी ने आईएएस अधिकारी कुमार राजीव रंजन को गिरफ्तार किया, जो डीसी कुपवाड़ा थे और उन्हाेंने यशा मुद्गल, इतरत हुसैन और कई अन्य लोगों सहित कई आईएएस अधिकारियों का नाम लिया. मामले 2017-18 में राजस्थान पुलिस द्वारा उजागर किए गए एक शस्त्र लाइसेंस रैकेट से संबंधित हैं, जहां पाया गया कि जम्मू-कश्मीर के विभिन्न जिलों में वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा हजारों शस्त्र लाइसेंस फर्जी तरीके से जारी किए गए थे.