श्रीनगर :केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने जम्मू-कश्मीर बैंक मुख्यालय पर छापा मारा और पिछले सात वर्षों में वहां ऋणों की अदायगी की जांच की.सूत्रों के मुताबिक, एसपी, चार डीएसपी और सात इंस्पेक्टर समेत सीबीआई के वरिष्ठ अधिकारी पिछले तीन दिनों से श्रीनगर में बैंक के कॉरपोरेट ऑफिस पर छापेमारी कर रहे हैं.
सूत्रों ने बताया कि सीबीआई ने 2012 से 2019 के बीच बैंक द्वारा कर्ज अदायगी के मामलों की जांच की थी.