श्रीनगर : केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने शस्त्र लाइसेंस मामले में जम्मू कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा के पूर्व सलाहकार बशीर खान के आवास पर मंगलवार को छापा मारा. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
जांच एजेंसी ने नयी दिल्ली और मध्य प्रदेश समेत देश के अन्य हिस्सों में 40 जगहों पर छापेमारी की. पदोन्नत आईएएस अधिकारी खान को इस महीने की शुरुआत में सलाहकार के पद से मुक्त कर दिया गया था.