दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

CBI Raid : कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष के घर पर सीबीआई की रेड - कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के अधिकारियों ने बुधवार को रामनगर जिले में कांग्रेस की कर्नाटक इकाई के अध्यक्ष डी.के. शिवकुमार के पैतृक आवास का दौरा किया और उनसे संबंधित दस्तावेजों का सत्यापन किया. शिवकुमार के कार्यालय ने यह जानकारी दी.

DK shivkumar
डीके शिवकुमार

By

Published : Sep 28, 2022, 10:47 PM IST

बेंगलुरु : केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के अधिकारियों ने बुधवार को रामनगर जिले में कांग्रेस की कर्नाटक इकाई के अध्यक्ष डी.के. शिवकुमार के पैतृक आवास का दौरा किया और उनसे संबंधित दस्तावेजों का सत्यापन किया। शिवकुमार के कार्यालय ने यह जानकारी दी.

आय से अधिक संपत्ति के मामले में सीबीआई ने शिवकुमार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी. कांग्रेस नेता के कार्यालय ने एक बयान में कहा कि सीबीआई के अधिकारियों ने बुधवार को डी.के. शिवकुमार के कनकपुरा, डोड्डलहल्ली, संटे कोडिहल्ली स्थित संपत्तियों का दौरा किया और उनसे संबंधित दस्तावेजों का सत्यापन किया. इसमें कहा गया है कि सीबीआई अधिकारियों ने कनकपुरा तहसीलदार और पुलिस के साथ दौरा किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details