दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सीबीआई अफसरों ने ईपीएफओ के प्रवर्तन अधिकारी को 60 हजार रुपये घूस लेते किया गिरफ्तार - cbi raid in epfo office in kanpur

सीबीआई के अफसरों ने कानपुर में ईपीएफओ के प्रवर्तन अधिकारी को 60 हजार रुपये घूस लेते गिरफ्तार किया. कार्यालय से कुछ दूरी पर तीन गाड़ियों से घेराबंदी की गई. सीबीआई के अधिकारियों ने आला अफसरों से घंटों पूछताछ भी की.

cbi raid
cbi raid

By

Published : Mar 22, 2023, 6:48 AM IST

कानपुर: सीबीआई के अफसरों ने मंंगलवार देर रात शहर के सर्वोदय नगर स्थित भविष्य निधि आयुक्त कार्यालय (ईपीएफओ) में छापा मारा और कार्यालय से ही कुछ दूरी पर प्रवर्तन अधिकारी विनीत मिश्रा को 60 हजार रुपये घूस लेते गिरफ्तार कर लिया. विनीत मिश्रा के गिरफ्तार होने की जानकारी मिलते ही पूरे कार्यालय में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में ही कई कर्मी और अफसर कार्यालय से फौरन घर चले गए. हालांकि, सीबीआई टीम के अफसर पहले प्रवर्तन अधिकारी विनीत मिश्रा को कार्यालय लेकर आए और मौजूद आला अफसरों से कई घंटों तक पूछताछ की. विनीत की गिरफ्तारी की पुष्टि सीबीआई टीम के एक आला इंस्पेक्टर ने की. चर्चा है कि जल्द कई आला अफसरों की गिरफ्तारी हो सकती है.

मंगलवार को सीबीआई की जो टीम सर्वोदय नगर स्थित ईपीएफओ कार्यालय पहुंची थी, उसी टीम के अफसरों ने पिछले साल ईपीएफओ के प्रवर्तन अधिकारी अमित श्रीवास्तव को तीन लाख रुपये घूस के साथ अरेस्ट किया था. ऐसे में जैसे ही सीबीआई टीम के अफसर कार्यालय पहुंचे तो कई कर्मियों ने अफसरों को पहचान लिया और वह चुपचाप ही कार्यालय से निकल गए.

कार्यालय के अंदर चर्चा है कि एक आला अफसर के कार्याकाल में एक साल के अंदर ही दो बार सीबीआई टीम के अफसरों ने छापा मारा और दो प्रवर्तन अधिकारियों को घूस लेते रंगे हाथों अरेस्ट किया. ईपीएफओ संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि कार्यालय में सालों तक कभी सीबीआई का छापा नहीं पड़ा. लेकिन, जब से एक आला अफसर ने कुर्सी संभाल ली है, तब से कार्यालय की छवि लगातार धूमिल हो रही है.

यह भी पढ़ें:माफिया अतीक अहमद के भाई के दो और गुर्गे गिरफ्तार, बरेली जेल में बंद है अशरफ

ABOUT THE AUTHOR

...view details