चंदौली :उत्तर प्रदेश के चंदौलीजिले के चंधासी कोल मंडी में सीबीआई की छापेमारी जारी है. खबर है कि सीबीआई की टीम काफी दिनों से यहां डेरा जमाए बैठी है और व्यापारियों के दस्तावेज खंगाले रही है. वहीं, इस कार्रवाई से व्यापारियों की सांसें अटकी हुई हैं. इससे पहले मंडी में लखनऊ कस्टम और कोलकाता सीबीआई की टीमें भी धमक चुकी हैं.
चंधासी कोयला मंडी में आसनसोल, दुर्गापुर, धनबाद सहित अन्य जगहों की खदान से कोयला पहुंचता है. खनन कर ट्रक के माध्यम से कोयला मंडी में आता है. चर्चा है कि कारोबारी अवैध तरीके से कोयले की बिक्री कर रहे हैं. यहां तक कि कोयले को नेपाल तक पहुंचाया जा रहा है.