दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

'वीजा के बदले रिश्वत' मामले में सीबीआई ने कार्ति चिदंबरम से लगातार तीसरे दिन पूछताछ की - कर्ति चिदंबरम केस लाइव उपदटेस

सीबीआई ने 11 साल पुराने 263 चीनी कर्मचारियों को वीजा जारी करने के लिए कथित तौर पर रिश्वत लेने के मामले में सांसद कार्ति चिदंबरम से आज भी पूछताछ की. सीबीआई की प्राथमिकी में कहा गया है कि रिश्वत लेकर 263 चीनी कामगारों के लिए परियोजना वीजा जारी किया गया.

CBI questions Karti Chidambaram for third consecutive day in 'bribery for visa' case
'वीजा के बदले रिश्वत' मामले में सीबीआई ने कार्ति चिदंबरम से लगातार तीसरे दिन पूछताछ की

By

Published : May 28, 2022, 12:23 PM IST

Updated : May 28, 2022, 2:34 PM IST

नई दिल्ली: केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने 2011 में तलवंडी साबो बिजली परियोजना के निर्माण में शामिल चीनी कर्मचारियों को 263 वीजा जारी करने के लिए कथित तौर पर रिश्वत लेने के मामले में सांसद कार्ति चिदंबरम से शनिवार को लगातार तीसरे दिन पूछताछ की. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि कार्ति शनिवार सुबह सीबीआई मुख्यालय पहुंचे और उनसे पूरे दिन पूछताछ जारी रहने की संभावना है. अधिकारियों के मुताबिक, सीबीआई बृहस्पतिवार से कार्ति से 11 साल पुराने मामले में पूछताछ कर रही है, जिसे कांग्रेस नेता ने 'फर्जी' और 'राजनीतिक प्रतिशोध' का परिणाम बताया है. यह मामला 2011 का है, जब कार्ति के पिता पी चिदंबरम केंद्रीय गृह मंत्री थे.

सीबीआई ने कार्ति और अन्य के खिलाफ वेदांता समूह की कंपनी तलवंडी साबो पावर लिमिटेड (टीएसपीएल) के एक शीर्ष अधिकारी द्वारा उन्हें और उनके करीबी एस भास्कररमन को कथित तौर पर 50 लाख रुपये की रिश्वत दिए जाने के मामले में 14 मई को प्राथमिकी दर्ज की थी. सीबीआई की प्राथमिकी में कहा गया है कि रिश्वत लेकर 263 चीनी कामगारों के लिए परियोजना वीजा जारी किया गया.

ये भी पढ़ें-बढ़ रहा साइबर ठगी का जाल, सतर्क रहकर ही बच सकते हैं

टीएसपीएल पंजाब में बिजली संयंत्र स्थापित कर रही थी. प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि परियोजना वीजा 2010 में बिजली और इस्पात क्षेत्र के लिए पेश किए गए एक विशेष प्रकार के वीजा थे, जिसके लिए विस्तृत दिशा-निर्देश केंद्रीय गृह मंत्री के रूप में पी चिदंबरम के कार्यकाल के दौरान जारी किए गए थे. हालांकि, इन्हें फिर से जारी करने का कोई प्रावधान नहीं था. जांच एजेंसी इस मामले में भास्कररमन को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : May 28, 2022, 2:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details