दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

धनबाद जज मौत मामला : स्पॉट पर दोबारा पहुंची सीबीआई टीम, क्राइम सीन किया रीक्रिएट

झारखंड के धनबाद जिला सत्र न्यायाधीश उत्तम आनंद की मौत मामले की जांच के लिए रविवार को दोबारा सीबीआई की टीम रणधीर वर्मा चौक के पास घटनास्थल पर पहुंची और क्राइम सीन रीक्रिएट किया.

धनबाद जज मौत मामला
धनबाद जज मौत मामला

By

Published : Aug 8, 2021, 2:29 PM IST

धनबाद :झारखंड के धनबाद (Dhanbad of Jharkhand) जिला सत्र न्यायाधीश उत्तम आनंद (District Sessions Judge Uttam Anand) की मौत के मामले में सीबीआई ने जांच तेज कर दी है. कई दिनों से धनबाद में टिकी सीबीआई ने केस की जांच को अपने दायरे में ले लिया. इसके बाद से टीम अलग-अलग बिंदुओं पर जांच कर घटना के संबंध में सुबूत जुटाने में जुटी है. रविवार को सीबीआई फिर रणधीर वर्मा चौक के पास घटनास्थल पर पहुंची और दोबारा क्राइम सीन रीक्रिएट (crime scene recreate) किया. इससे पहले शनिवार को भी सीबीआई टीम ने यहां सीन रीक्रिएट कराया था.

रूट किया डायवर्ट

रविवार को सीबीआई की टीम रणधीर वर्मा चौक के पास उस जगह पहुंची जहां जज को ऑटो से टक्कर लगी थी. सीबीआई टीम यहां जांच कर रही है और आवश्यक सुबूत जुटा रही है. इसके लिए रणधीर वर्मा चौक की मेन रोड को ब्लॉक कर दिया गया है. इस रोड पर ट्रैफिक को भी डायवर्ट कर दिया गया है. इसके साथ ही दुर्घटना में शामिल ऑटो को भी घटनास्थल पर लाकर जांच की गई है. इसके लिए सीबीआई अधिकारियों ने धक्का देकर ऑटो को स्टार्ट किया.

स्पॉट पर दोबारा पहुंची सीबीआई टीम

पढ़ें :धनबाद : जज उत्तम आनंद मामले में CBI ने दर्ज किया केस, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चौंकाने वाली बात

बता दें कि घटनास्थल पर विशेष थ्री डी कैमरे से 360 डिग्री फोटोग्राफी की गई. जांच टीम के सभी सदस्यों ने सीन रीक्रिएट कर बारीकी से जांच की. इस दौरान आसपास बड़ी संख्या में धनबाद जिले के पुलिस के पदाधिकारी तैनात रहे. फिलहाल सीबीआई की टीम मीडिया से दूरी बनाकर चल रही है. कुछ भी जानकारी मीडिया को देने से सीबीआई अधिकारी बच रहे हैं.

सीबीआई टीम का क्राइम सीन रीक्रिएट

28 जुलाई की सुबह मॉर्निंग वाक पर निकले न्यायाधीश उत्तम आनंद की ऑटो की टक्कर से मौत हो गई थी. इससे पहले स्थानीय लोगों के सहयोग से उन्हें एसएनएमसीएच अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था. इस घटना के बाद राज्य में सनसनी फैल गई थी. इस मामले में धनबाद पुलिस ने ऑटो चालक और सवार यात्री को गिरफ्तार किया और रिमांड पर लेकर पूछताछ की है. इसके साथ ही ऑटो के मालिक को भी गिरफ्तार कर पूछताछ की गई है. हालांकि, अब तक पुलिस ने मामले का खुलासा नहीं किया है. बाद में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस मामले की जांच सीबीआई से कराने की अनुशंसा की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details