नई दिल्ली : जम्मू कश्मीर के पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक को सीबीआई ने नोटिस जारी किया है. सत्यपाल मलिक ने इस नोटिस की पुष्टि की है. उनसे बीमा घोटाले के बारे में पूछताछ की जा सकती है.
मलिक ने कहा कि सीबीआई ने हमें नोटिस जारी किया है और वह कुछ मामलों पर स्पष्टीकरण चाहती है. सत्यपाल मलिक के अनुसार उन्हें अकबर रोड स्थित गेस्ट हाउस में बुलाया गया है. पूर्व गवर्नर ने कहा कि सीबीआई जम्मू कश्मीर में हुए बीमा घोटाले के बारे में कुछ पूछना चाहती है.
मलिक ने कहा, 'वे कुछ स्पष्टीकरण चाहते हैं, जिसके लिए मेरी उपस्थिति चाहते हैं. मैं राजस्थान जा रहा हूं, इसलिए मैंने उन्हें 27 से 29 अप्रैल की तारीख दी हैं, जब मैं उपलब्ध रहूंगा.' यह मामला जम्मू कश्मीर के कीरू हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट से जुड़ा है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस प्रोजेक्ट में भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं. प्रोजेक्ट 2200 करोड़ का है. इस मामले में दो एफआईआर दर्ज किए जा चुके हैं. भ्रष्टाचार के आरोप खुद मलिक ने लगाए थे.