दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

CBI notice to Satyapal Malik : सत्यपाल मलिक ने पीएम मोदी पर उठाए थे सवाल, अब सीबीआई ने जारी किया नोटिस - बीमा घोटाले से जुड़े सवालों के जवाब देने को कहा

केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई ने जम्मू कश्मीर के पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक को नोटिस जारी किया है. इस नोटिस को लेकर चर्चा तेज हो गई है. ऐसा इसलिए क्योंकि पिछले सप्ताह ही मलिक ने एक इंटरव्यू दिया था और इसमें उन्होंने पीएम मोदी की भूमिका पर टिप्पणी की थी. to answer queries related to insurance scam: Officials

former Jammu and Kashmir governor Satya Pal Malik
जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक

By

Published : Apr 21, 2023, 7:40 PM IST

Updated : Apr 21, 2023, 7:59 PM IST

नई दिल्ली : जम्मू कश्मीर के पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक को सीबीआई ने नोटिस जारी किया है. सत्यपाल मलिक ने इस नोटिस की पुष्टि की है. उनसे बीमा घोटाले के बारे में पूछताछ की जा सकती है.

मलिक ने कहा कि सीबीआई ने हमें नोटिस जारी किया है और वह कुछ मामलों पर स्पष्टीकरण चाहती है. सत्यपाल मलिक के अनुसार उन्हें अकबर रोड स्थित गेस्ट हाउस में बुलाया गया है. पूर्व गवर्नर ने कहा कि सीबीआई जम्मू कश्मीर में हुए बीमा घोटाले के बारे में कुछ पूछना चाहती है.

मलिक ने कहा, 'वे कुछ स्पष्टीकरण चाहते हैं, जिसके लिए मेरी उपस्थिति चाहते हैं. मैं राजस्थान जा रहा हूं, इसलिए मैंने उन्हें 27 से 29 अप्रैल की तारीख दी हैं, जब मैं उपलब्ध रहूंगा.' यह मामला जम्मू कश्मीर के कीरू हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट से जुड़ा है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस प्रोजेक्ट में भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं. प्रोजेक्ट 2200 करोड़ का है. इस मामले में दो एफआईआर दर्ज किए जा चुके हैं. भ्रष्टाचार के आरोप खुद मलिक ने लगाए थे.

हाल ही में सत्यपाल मलिक उस समय सुर्खियों में आए थे, जब उन्होंने एक वेब साइट को इंटरव्यू दिया था, जिसमें उन्होंने दावा किया था कि पुलवामा हमले पर पीएम नरेंद्र मोदी ने उन्हें चुप रहने को कहा था. मलिक ने कहा था कि पीएम मोदी ने एक ढाबे से फोन किया था और कहा था कि इस मामले पर चुप रहे. मलिक ने यह भी दावा किया कि पीएम के साथ-साथ राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल ने भी उन्हें चुप रहने को कहा था.

पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक ने यह भी कहा था कि आरएसएस नेता राम माधव उनसे मिलने आए थे और उन्होंने अंबानी से जुड़ी फाइल को लेकर जानकारी मांगी थी. इस मामले पर राम माधव पहले ही गवर्नर की टिप्पणी को लेकर आपत्ति जता चुके हैं, लेकिन मलिक ने कहा कि मैं अपने स्टैंड पर कायम हूं.

ये भी पढ़ें :BRO DG INTERVIEW : पानी के नीचे ब्रह्मपुत्र नदी पर बनाई जाएगी भारत की पहली सड़क-रेल सुरंग

Last Updated : Apr 21, 2023, 7:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details