जम्मू: लेखा सहायक, वित्त विभाग के पदों के लिए जम्मू और कश्मीर सेवा चयन बोर्ड (J&KSSB) द्वारा परीक्षा में कथित अनियमितताओं से संबंधित एक मामले में सीबीआई आरोपी और अन्य (तत्कालीन सदस्य, JKSSB सहित) के जम्मू, सांभा सहित लगभग 14 स्थानों पर तलाशी ले रही है. जम्मू कश्मीर में 14 जगहों पर रेड की गई है. JKSSB भर्ती घोटाले में सीबीआई की छापेमारी चल रही है. एकाउंट असिस्टेंट (फाइनेंस डिपार्टमेंट) की भर्ती में घोटाला हुआ था.
जम्मू, सांभा सेक्टर के अलग अलग लोकेशन पर सीबीआई की टीम मौजूद है. JKSSB के तत्कालीन अधिकारियों के यहां भी छापेमारी हो रही है. इससे पहले जम्मू-कश्मीर सेवा चयन बोर्ड (जेकेएसएसबी) ने विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए सीबीटी परीक्षा करवाने का काम जिस भर्ती एजेंसी को दिया है, उस पर उम्मीदवार ने ही सवाल उठा दिया था. उम्मीदवारों का आरोप था कि सीबीटी परीक्षा करवाने की एप्टेक कंपनी राजस्थान, उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों में ब्लैकलिस्ट है.
इन राज्यों में भर्ती एजेंसी द्वारा करवाई परीक्षाओं को अनियमितता के कारण वहां की सरकारों ने रद्द कर दिया है. जेकेएसएसबी ने एप्टेक नाम की भर्ती एजेंसी को सीबीटी परीक्षा करवाने की जिम्मेवारी सौंपी थी. कंपनी ने टेंडर प्रक्रिया में बाजी मारी थी. जेकेएसएसबी द्वारा भर्ती एजेंसी चुनने पर प्रश्न खड़े हो रहे हैं.