लखनऊ :अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि के संदिग्ध सुसाइड मामले की जांच में जुटी केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) अब आनंद गिरि का नार्को टेस्ट करवा सकती है. क्योंकि अभी तक CBI को महंत की मौत से जुड़े साक्ष्य हासिल नहीं हुए हैं. इसके साथ ही जिस वीडियो का जिक्र महंत नरेंद्र गिरि के पास से बरामद सुसाइड नोट में किया गया था, वह भी नहीं मिला है.
आनंद गिरि हो सकता है नार्को टेस्ट
महंत नरेंद्र गिरि के सुसाइड मामले की जांच सीबीआई की टीम प्रयागराज से लेकर हरिद्वार तक कर रही है. CBI को कई दिनों की जांच के बावजूद आरोपियों के खिलाफ कोई ठोस सबूत नहीं मिले हैं. जांच शुरू हुए कई दिन बीतने के बाद भी सीबीआई अभी तक किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है. जिस वीडियो के वायरल होने के डर से महंत नरेंद्र गिरि के सुसाइड में जिक्र है. उस वीडियो से जुड़ी कोई खास जानकारी जांच एजेंसी को अभी तक नहीं मिल सकी है.
उसी वीडियो की तलाश CBI प्रयागराज से लेकर हरिद्वार तक कर चांच रही है, लेकिन सीबीआई के हाथ अभी खाली है. जिस वजह से अब सीबीआई आनंद गिरि का नार्को टेस्ट करवाकर वीडियो के बारे में जानकारी जुटाने का प्रयास कर सकती है. हालांकि मठ से जुड़े लोगों के साथ ही नरेंद्र गिरि व आनंद गिरि के करीबियों से भी सीबीआई पूछताछ करने में जुटी हुई है.