नई दिल्ली:शराब घोटाले में CBI ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से सवाल-जवाब शुरू कर दिया है. इससे पहले लोधी रोड स्थित सीबीआई मुख्यालय के आसपास के एरिया में धारा-144 लागू लगा दिया गया है. इसके मद्देनजर सीबीआई मुख्यालय और सीजीओ कॉन्प्लेक्स के चारों तरफ पुलिस ने बैरिकेडिंग कर रखी है, ताकि आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता यहां पर प्रदर्शन करने के लिए पहुंच न सकें. मुख्यालय के आसपास सिर्फ मीडियाकर्मियों और पुलिसकर्मियों का जमावड़ा है. भारी संख्या में पुलिसकर्मी यहां पर तैनात किए गए हैं. सीबीआई दफ्तर जाने से पहले सीएम राजघाट पहुंचे थे. उनके साथ पंजाब के सीएम भगवंत मान, राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा, संजय सिंह, दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी, वित्त मंत्री कैलाश गहलोत सहित अन्य थे. यहां से केजरीवाल सीधे सीबीआई ऑफिस पहुंचे.
सीएम केजरीवाल ने खुद ट्वीट कर कहा कि आज सीबीआई दफ़्तर जाने से पहले राजघाट पहुंचकर बापू का आशीर्वाद लिया.हम बापू के बताए रास्ते पर हैं, अन्याय और ज़ुल्म के ख़िलाफ़ हम सत्य के रास्ते पर हैं.अंत में जीत सत्य की ही होगी. ठीक 11 बजे दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल CBI के सामने पेश होने के लिए राजघाट पर महात्मा गांधी की समाधि से निकल गए. वहीं, दूसरी तरफ दिल्ली जगह जगह केजरीवाल के समर्थन में आप विधायक प्रदर्शन करने के लिए सड़कों पर निकले.पुलिस में फिलहाल आप के कुछ विधायक को डिटेन कर लिया है.
सीबीआई ने उन्हें नोटिस जारी कर पूछताछ के लिए रविवार सुबह 11 बजे बुलाया है. दिल्ली के सिविल लाइन स्थित मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निवास पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता व नेता, सीएम आवास पहुंचकर अपने नेता के समर्थन में एकत्रित होने वाले हैं, जिसके चलते सुरक्षा बढ़ा दी गई है. वहीं पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं और वह भी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात करने यहां पहुंचेंगे और उनके साथ सीबीआई मुख्यालय जाएंगे. मिली जानकारी के अनुसार, अरविंद केजरीवाल जब सीबीआई मुख्यालय के लिए रवाना होंगे तो उनके साथ पार्टी के तमाम सांसद, दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री कैलाश गहलोत, सौरभ भारद्वाज, आतिशी, राजकुमार आनंद, इमाम हुसैन और गोपाल राय भी साथ होंगे.
दुनिया में कोई ईमानदार नहीं: दरअसल सीबीआई द्वारा मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आबकारी मामले में पूछताछ के लिए नोटिस दिए जाने के बाद से ही आम आदमी पार्टी, बीजेपी पर आक्रामक हो गई है. पार्टी के नेता संजय सिंह, सौरभ भारद्वाज, आतिशी और राघव चड्ढा ने एक के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर के कहा है कि, पार्टी का एक भी कार्यकर्ता न तो डरा है और न तो झुकेगा. शनिवार को आम आदमी पार्टी के संयोजक व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी मीडिया के से मुखातिब हुए और उन्होंने अपनी बात रखी. उन्होंने अंत में यहां तक कह दिया कि, अगर केजरीवाल भ्रष्टाचारी है तो इस दुनिया में कोई ईमानदार नहीं है. उन्होंने कहा कि, सीबीआई और ईडी करीब एक साल से शराब घोटाले की जांच कर रही है. अब तक तो पैसे और सबूत मिल जाने चाहिए, लेकिन इन्हें कुछ नहीं मिला. ये आरोप लगाते हैं 100 करोड़ रुपए की रिश्वत ली और दी गई, जिसे गोवा चुनाव में इस्तेमाल किया गया. हालांकि जांच एजेंसियों ने गोवा जाकर सारी जांच कर ली, लेकिन वहां भी कुछ नहीं मिला, तो फिर सौ करोड़ रुपए कहां है? सीएम केजरीवाल ने कहा, जहां घोटाला नहीं हुआ, वहां लोगों को धमका कर बयान लिखवाने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि, आम आदमी पार्टी देश की जनता के आगे नई उम्मीद बनकर उभरी है और यह बात प्रधानमंत्री और बीजेपी को हजम नहीं हो रही है.
यह भी पढ़ें-CBI summons to CM Kejriwal: CBI के सामने रविवार को पेश होंगे केजरीवाल, पुलिस ने CGO कॉम्प्लेक्स इलाके में लगाई धारा 144
केजरीवाल सबसे भ्रष्ट सरकार के मुखिया:वहीं बीजेपी नेता भी केजरीवाल के खिलाफ रविवार को राजघाट स्थित बापू की समाधि पर धरना देंगे. शनिवार को आप सांसद राघव चड्ढा ने अरविंद केजरीवाल की तुलना महात्मा गांधी से की थी, जिसको बीजेपी नेताओं ने बेतुका बताया. वहीं रविवार को बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, विधानसभा में नेता विपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी व अन्य नेता राजघाट जाकर महात्मा गांधी की समाधि पर नमन करेंगे और वहां धरना देंगे. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा का कहना है कि, यह शायद ही चौंकाने वाला है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सीबीआई ने तलब किया है. केजरीवाल इस दशक की सबसे भ्रष्ट सरकार के मुखिया हैं. अगर मुख्यमंत्री ने कोई गलत काम नहीं किया तो उनके जांच से डरने का कोई कारण नहीं होना चाहिए. उन्होंने कहा कि, शराब घोटाले में मनीष सिसोदिया लगभग 50 दिनों से जेल में हैं. कई अदालती सुनवाई में अदालत ने उन पर कड़ी टिप्पणी की है. अगर वे घोटाले में नहीं हैं तो वे जेल में क्यों है.
यह भी पढ़ें-CBI summons to CM Kejriwal: वीरेंद्र सचदेवा का गंभीर आरोप- अतीक अहमद की भाषा बोल रहे केजरीवाल