नई दिल्ली : केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने सोमवार को कथित रूप से मवेशियों के अवैध सीमा-पार व्यापार से जुड़े एक मामले में आसनसोल (पश्चिम बंगाल) की विशेष अदालत में सात आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया है. इनमें बीएसएफ के एक तत्कालीन कमांडेंट का नाम भी शामिल है.
बता दें कि सीबीआई ने 21 सितंबर, 2020 में तत्कालीन बीएसएफ कमांडेंट सहित चार लोगों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज किया था. साथ ही जांच एजेंसी ने कुछ अज्ञात सरकारी कर्मचारियों/ निजी व्यक्तियों के खिलाफ मवेशियों के अवैध सीमा-पार व्यापार के आरोप में केस दर्ज किया था.