नई दिल्ली : केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने इलाहाबाद हाई कोर्ट (Allahabad High Court) के सेवानिवृत्त जज एसएन शुक्ला (Former Judge SN Shukla) के खिलाफ भ्रष्टाचार के एक मामले में अपने आदेशों में एक निजी मेडिकल कॉलेज को कथित तौर पर फायदा पहुंचाने के लिए आरोप-पत्र दाखिल किया है. अधिकारियों ने बताया कि एजेंसी ने सेवानिवृत्त न्यायाधीश पर मुकदमा चलाने के लिए सरकार से अनुमति मिलने के बाद उनके खिलाफ आरोप-पत्र दाखिल किया है.
सीबीआई ने अन्य आरोपियों के साथ दिसंबर 2019 में भारतीय दंड संहिता की धारा 120बी (आपराधिक साजिश) और भ्रष्टाचार निवारण कानून के प्रावधानों के तहत न्यायमूर्ति शुक्ला के खिलाफ मामला दर्ज किया था.