दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भ्रष्टाचार मामला: CBI ने पूर्व जज एसएन शुक्ला के खिलाफ आरोप-पत्र दाखिल किया - पूर्व जज एसएन शुक्ला भ्रष्टाचार मामला

सीबीआई ने दिसंबर 2019 में भारतीय दंड संहिता की धारा 120बी (आपराधिक साजिश) और भ्रष्टाचार निवारण कानून के प्रावधानों के तहत इलाहाबाद हाई कोर्ट के सेवानिवृत्त जज एसएन शुक्ला (Former Judge SN Shukla) के खिलाफ मामला दर्ज किया था.

Former Judge SN Shukla
सेवानिवृत्त जज एसएन शुक्ला

By

Published : Dec 16, 2021, 8:55 PM IST

नई दिल्ली : केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने इलाहाबाद हाई कोर्ट (Allahabad High Court) के सेवानिवृत्त जज एसएन शुक्ला (Former Judge SN Shukla) के खिलाफ भ्रष्टाचार के एक मामले में अपने आदेशों में एक निजी मेडिकल कॉलेज को कथित तौर पर फायदा पहुंचाने के लिए आरोप-पत्र दाखिल किया है. अधिकारियों ने बताया कि एजेंसी ने सेवानिवृत्त न्यायाधीश पर मुकदमा चलाने के लिए सरकार से अनुमति मिलने के बाद उनके खिलाफ आरोप-पत्र दाखिल किया है.

सीबीआई ने अन्य आरोपियों के साथ दिसंबर 2019 में भारतीय दंड संहिता की धारा 120बी (आपराधिक साजिश) और भ्रष्टाचार निवारण कानून के प्रावधानों के तहत न्यायमूर्ति शुक्ला के खिलाफ मामला दर्ज किया था.

यह भी पढ़ें-सुप्रीम कोर्ट की अनुमति के बाद ही जज पर कार्रवाई कर सकती है CBI, जानें क्या है नियम

एजेंसी ने अपनी प्राथमिकी में इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ पीठ के न्यायमूर्ति शुक्ला के अलावा छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायाधीश आई एम कुद्दुसी, प्रसाद शिक्षा ट्रस्ट के भगवान प्रसाद यादव और पलाश यादव, ट्रस्ट और भावना पांडे और सुधीर गिरी को भी नामजद किया था. प्राथमिकी में कई अन्य आरोपियों के नाम भी आरोपपत्र में शामिल हैं.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details