दिल्ली

delhi

पूर्व सांसद विवेकानंद रेड्डी की हत्या मामले में चार आरोपियों के खिलाफ आरोप-पत्र दाखिल

By

Published : Oct 27, 2021, 10:36 PM IST

वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के नेता वाईएस विवेकानंद रेड्डी की हत्या के मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने चार आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया.

वाईएस विवेकानंद रेड्डी हत्याकांड
वाईएस विवेकानंद रेड्डी हत्याकांड

अमरावती :वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के नेता वाईएस विवेकानंद रेड्डी की हत्या के मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने चार आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया.

सीबीआई ने उक्त आरोप पत्र न्यायिक मजिस्ट्रेट पुलिवेंदुला, जिला कडप्पा (आंध्र प्रदेश) की अदालत में दायर किया. बता दें कि सीबीआई ने आंध्र प्रदेश हाई कोर्ट के आदेश पर 9 जुलाई 2020 को मामला दर्ज करने के साथ ही जांच अपने हाथ में ले ली थी.

ये भी पढ़ें - वाईएस विवेकानंद रेड्डी हत्याकांड: सीबीआई ने हथियार बरामद करने घंटों छानबीन की

जांच के दौरान ही सीबीआई ने अगस्त और सितंबर, 2021 के दौरान उक्त चार में से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था और वे वर्तमान में न्यायिक हिरासत में हैं जबकि अन्य दो जमानत पर हैं. मामले में आगे की जांच चल रही है.

सीबीआई ने जिन आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किए हैं उनमें टी गंगी रेड्डी, यदाति सुनील यादव, गज्जला उमाशंकर रेड्डी व शेख दशागिरी शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details