नई दिल्ली : केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने शुक्रवार को एनसीबी के पूर्व अधिकारी समीर वानखेड़े (former NCB officer Sameer Wankhede) और चार अन्य के खिलाफ ड्रग्स-ऑन-क्रूज मामले में अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को फंसाने के लिए 25 करोड़ रुपये की रिश्वत मांगने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज करने के बाद उनके परिसरों की तलाशी ली.
केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की ओर से कहा गया कि आर्यन खान को 2 अक्टूबर, 2021 को कॉर्डेलिया क्रूज जहाज पर एक कथित ड्रग बस्ट मामले में गिरफ्तार किया गया था. एनसीबी, जिसने ड्रग्स-ऑन-क्रूज मामले में चार्जशीट दायर की थी उसने आर्यन खान को क्लीन चिट दे दी थी, जबकि एंटी-ड्रग्स एजेंसी द्वारा गठित एसआईटी ने दावा किया कि वानखेड़े के नेतृत्व वाली जांच में चूक हुई थी.
केंद्रीय जांच ब्यूरो के आधिकारियों ने कहा कि तलाशी मुंबई, दिल्ली, रांची (झारखंड) और कानपुर (उत्तर प्रदेश) में 29 स्थानों पर की गई. ऐसा आरोप है कि आईआरएस अधिकारी वानखेड़े और अन्य ने शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को ड्रग मामले में फंसाने के लिए कथित तौर पर 25 करोड़ रुपये की मांग की थी.