दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

CBI Raid : मुंबई-दिल्ली समेत 29 जगहों पर सीबीआई रेड, समीर वानखेड़े के खिलाफ केस दर्ज - cbi filed fir against irs officer wankhede

सीबीआई ने आईआरएस अधिकारी समीर वानखेड़े और कई अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है. जांच एजेंसी ने आईआरएस अधिकारी समीर वानखेड़े के मुंबई स्थित परिसरों समेत 29 जगहों पर रेड की है. मामला कॉर्डेलिया क्रूज पर रेड से जुड़ा हुआ है. पढ़ें पूरी खबर

wankhede
आईआरएस अधिकारी समीर वानखेड़े

By

Published : May 12, 2023, 6:20 PM IST

Updated : May 12, 2023, 6:35 PM IST

नई दिल्ली : केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने शुक्रवार को एनसीबी के पूर्व अधिकारी समीर वानखेड़े (former NCB officer Sameer Wankhede) और चार अन्य के खिलाफ ड्रग्स-ऑन-क्रूज मामले में अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को फंसाने के लिए 25 करोड़ रुपये की रिश्वत मांगने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज करने के बाद उनके परिसरों की तलाशी ली.

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की ओर से कहा गया कि आर्यन खान को 2 अक्टूबर, 2021 को कॉर्डेलिया क्रूज जहाज पर एक कथित ड्रग बस्ट मामले में गिरफ्तार किया गया था. एनसीबी, जिसने ड्रग्स-ऑन-क्रूज मामले में चार्जशीट दायर की थी उसने आर्यन खान को क्लीन चिट दे दी थी, जबकि एंटी-ड्रग्स एजेंसी द्वारा गठित एसआईटी ने दावा किया कि वानखेड़े के नेतृत्व वाली जांच में चूक हुई थी.

केंद्रीय जांच ब्यूरो के आधिकारियों ने कहा कि तलाशी मुंबई, दिल्ली, रांची (झारखंड) और कानपुर (उत्तर प्रदेश) में 29 स्थानों पर की गई. ऐसा आरोप है कि आईआरएस अधिकारी वानखेड़े और अन्य ने शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को ड्रग मामले में फंसाने के लिए कथित तौर पर 25 करोड़ रुपये की मांग की थी.

केंद्रीय जांच ब्यूरो के अधिकारियों ने कहा कि सीबीआई को जानकारी मिली कि अधिकारी (वानखेड़े) और उसके साथी ने कथित तौर पर 50 लाख रुपये अग्रिम के तौर पर वसूले. आर्यन खान की गिरफ्तारी के समय वानखेड़े मुंबई में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के प्रमुख थे. उनको पिछले साल मई में चेन्नई में करदाता सेवा महानिदेशालय में स्थानांतरित कर दिया गया था.

अक्टूबर 2021 का मामला :अक्टूबर 2021 में वानखेड़े के नेतृत्व में एक टीम ने मुंबई इंटरनेशनल क्रूज टर्मिनल पर कॉर्डेलिया क्रूज पर छापा मारा था. इस दौरान शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान और अन्य को गिरफ्तार किया गया था. मामले में शुरुआत में नशीले पदार्थ रखने, सेवन और तस्करी के आरोप लगाए गए थे. आर्यन खान ने 22 दिन जेल में बिताए थे जिसके बाद 'पर्याप्त सबूतों की कमी' के कारण मई 2022 में NCB ने उन्हें क्लीन चिट दे दी थी. एनसीबी टीम और वानखेड़े पर मनमानी के आरोप लगे थे, जिसके कारण एक अलग सतर्कता जांच की गई थी.

पढ़ें- एनसीबी के पूर्व डायरेक्टर समीर वानखेड़े को इस मामले में मिली क्लीन चिट

(PTI)

Last Updated : May 12, 2023, 6:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details