नई दिल्ली : केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के निदेशक प्रवीण सूद ने प्रभार संभालने के 108 दिनों में देशभर में एजेंसी की कुल 58 शाखाओं में से 51 का दौरा किया है और शेष सात का 15 अक्टूबर से पहले दौरा करने की संभावना है. सीबीआई के इतिहास में संभवत: अब तक ऐसा देखने को नहीं मिला था.
विषय से अवगत अधिकारियों के अनुसार, कर्नाटक के पूर्व पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) सूद ने 25 मई को एजेंसी की बागडोर संभालने के बाद इसके कामकाज को जमीनी स्तर पर जाकर समझने के लिए एक मिशन की शुरूआत की. इसके तहत उन्होंने एजेंसी के देशव्यापी नेटवर्क का दौरा किया है. उन्होंने बताया कि अपने दौरों पर सूद ने सभी कर्मचारियों के साथ व्यक्तिगत रूप से बातचीत करने, उनकी चिंताओं और विचारों को सुनने तथा यहां तक कि उनके साथ भोजन करने को प्राथमिकता दी.
अधिकारियों ने बताया कि इन सत्रों ने उन्हें देशभर में सीबीआई के कामकाज की जमीनी हकीकत से वाकिफ होने और एजेंसी के कर्मचारियों की मनोदशा को समझने में मदद मिली. इन सत्रों के दौरान समन तामील करना, खुफिया सूचना जुटाना, शिकायतों का निपटारा, अपराधियों को पकड़ने के लिए जाल बिछाना और कर्मचारियों की कमी जैसे मुद्दे उनकी जानकारी में दिये गए। उस दौरान, निचले पदों पर आसीन अधिकारियों को उनके साथ बातचीत करने का अवसर दिया गया.