नयी दिल्ली: केंद्र शासित प्रदेश में उप निरीक्षकों की भर्ती प्रक्रिया में कथित अनियमितताओं को लेकर सीबीआई ने मंगलवार को जम्मू-कश्मीर एसएसबी के पूर्व अध्यक्ष खालिद जहांगीर के परिसरों सहित 33 स्थानों पर तलाशी अभियान शुरू किया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि जम्मू कश्मीर सेवा चयन बोर्ड (जेकेएसएसबी) के परीक्षा नियंत्रक अशोक कुमार के परिसरों की भी तलाशी ली जा रही है.
तलाशी जम्मू, श्रीनगर, हरियाणा में करनाल, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी; गुजरात में गांधीनगर, दिल्ली, उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद और कर्नाटक में बेंगलुरु में फैली हुई है. उन्होंने कहा कि कथित अनियमितताओं की जांच के सिलसिले में सीबीआई द्वारा की गई यह तलाशी का यह दूसरा दौर है. केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने जम्मू-कश्मीर प्रशासन के अनुरोध पर 33 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
सीबीआई ने 5 अगस्त को प्राथमिकी दर्ज करने के बाद कहा कि जम्मू-कश्मीर सेवा चयन बोर्ड (JKSSB) द्वारा जम्मू कश्मीर पुलिस के लिए उप निरीक्षकों की भर्ती को लेकर आयोजित परीक्षा में कथित रूप से अनियमितता के आरोप लगाए गये हैं. इस साल 4 जून को परीक्षा परिणाम घोषित किया गया था जिसके बाद परीक्षा में गड़बड़ी के आरोप सामने आए थे. जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने आरोपों की जांच के लिए एक जांच समिति का गठन किया.
ये भी पढ़ें- इटैलियन तकनीक से हो रहा जम्मू-कश्मीर रेल लिंक पर पुलों का निर्माण
यह आरोप लगाया गया था कि आरोपी ने जेकेएसएसबी के अधिकारियों के साथ और बेंगलुरु स्थित निजी कंपनी की मदद से साजिश में प्रवेश किया और उप-निरीक्षकों के पदों के लिए लिखित परीक्षा के संचालन में घोर अनियमितताएं कीं. एजेंसी ने कहा, 'आगे यह भी आरोप लगाया गया कि जम्मू, राजौरी और सांबा जिलों के चयनित उम्मीदवारों का प्रतिशत असामान्य रूप से अधिक था.' जांच एजेंसी ने कहा कि जेकेएसएसबी ने कथित तौर पर बेंगलुरु की एक निजी कंपनी को प्रश्न पत्र की आउटसोर्सिंग में नियमों का उल्लंघन किया था.