कोलकाता: केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) की जांच में पहले ही खुलासा हो चुका है कि स्कूल भर्ती घोटाले (SSC Recruitment Scam) के काले धन को विभिन्न तरीकों से सफेद धन में परिवर्तित किया जा रहा है. अब सीबीआई के खुफिया जानकारी से पता चला है कि भर्ती घोटाले के आरोपियों ने घोटाले से प्राप्त धन को अन्य राज्यों में भी भेजा था. सीबीआई सूत्रों के मुताबिक जांच में सुबिरेश भट्टाचार्य के एक करीबी का नाम सामने आया है. वहीं कई अन्य संदिग्धों के नाम भी सूची में भी शामिल हैं.
बता दें कि एसएससी घोटाले में सुबिरेश भट्टाचार्य भर्ती भ्रष्टाचार के आरोपी हैं और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. फिलहाल वह अब न्यायिक हिरासत में हैं. उन पर आरोप है कि वह इस भ्रष्टाचार में तब शामिल हुए जब वह स्कूल सर्विस कमीशन (एसएससी) के अध्यक्ष थे. लेकिन जब उनकी गिरफ्तारी की गई तब वह उत्तर बंगाल विश्वविद्यालय के कुलपति के रूप में कार्यरत थे. हालांकि केंद्रीय एजेंसी सुबिरेश के रिश्तेदार का नाम तुरंत जारी करने से हिचक रही है. सूत्रों के मुताबिक सुबिरेश के एक करीबी को जल्द ही पूछताछ के लिए निजाम पैलेस बुलाया जाएगा और उनका बयान दर्ज किया जाएगा. इसके बाद ही सीबीआई द्वारा उसकी पहचान उजागर की जाएगी.