दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

CBI ने ईपीएफओ अधिकारी, जेट एयरवेज के 13 पूर्व कर्मचारियों पर दर्ज किया मामला - पूर्व कर्मचारियों पर केस

सीबीआई ने ईपीएफओ के एक अधिकारी और बंद पड़ी विमानन कंपनी के पूर्व कर्मचारियों पर केस दर्ज किया है (CBI books EPFO official). मामला भविष्य निधि दावों को निपटाने में रिश्वत से जुड़ा है.

CBI books EPFO official
केंद्रीय जांच ब्यूरो

By

Published : Jul 13, 2023, 10:48 PM IST

नई दिल्ली : केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (Employees Provident Fund Organisation) के मुंबई स्थित एक अधिकारी और बंद पड़ी विमानन कंपनी जेट एयरवेज के 13 पूर्व कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. अधिकारियों ने यह जानकारी गुरुवार को दी.

इन कर्मचारियों ने अपने भविष्य निधि दावों को निपटाने के लिए उक्त अधिकारी को कथित तौर पर रिश्वत दी थी. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) की सतर्कता इकाई की ओर से की गई जांच से कांदिवली (ई) में इसके क्षेत्रीय कार्यालय के लेखा अनुभाग में तैनात वरिष्ठ सामाजिक सुरक्षा सहायक मच्छिन्द्र जगन्नाथ बामने (Machindra Jagannath Bamne) की कथित धोखाधड़ी वाली गतिविधियों का पता चला था, जिसके बाद यह मामला सीबीआई को सौंप दिया गया था.

जांच में यह बात सामने आई कि बामने ने विभिन्न प्रतिष्ठानों के कर्मचारियों के दावों को निपटाने के बदले उनसे ऑनलाइन बैंकिंग के विभिन्न तरीकों के जरिये अपने और अपनी पत्नी के बैंक खातों में अवैध राशि प्राप्त की.

आरोप है कि परिचालन बंद करने वाली जेट एयरवेज के 13 कर्मचारियों ने उनके और उनकी पत्नी के खातों में 1.77 लाख रुपये जमा कराए थे.

अधिकारियों ने बताया कि सीबीआई ने बामने, उनकी पत्नी और जेट एयरवेज के 13 पूर्व कर्मचारियों के खिलाफ आपराधिक साजिश और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के विभिन्न प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details