दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सीबीआई ने दो अधिकारियों को घूस लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार - मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विस

जबलपुर सीबीआई की टीम ने मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विस के दो अधिकारियों को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. अधिकारियों पर सत्या एंड सन्स फर्नीचर का बिल पास करने के लिए रिश्वत मांगने का आरोप है. अधिकारियों को गुरुवार को स्पेशल कोर्ट में पेश किया जाएगा.

cbi arrests two officials
रंगे हाथों किया गिरफ्तार

By

Published : Dec 3, 2020, 12:12 PM IST

जबलपुर : सीबीआई ने मध्य प्रदेश के जबलपुर में मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विसेस (MES) के दफ्तर पर छापामारी की है. सीबीआई टीम ने मौके से दो अधिकारियों को 3 लाख 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. आधिकारियों के पास से एक चेक भी बरामद किया है.

दोनों अधिकारियों पर आरोप है कि सत्या एंड सन्स फर्नीचर का बिल पास करने के लिए रिश्वत की मांग की थी. कार्रवाई के बाद से ही एमईएस में हड़कंप मच गया है.

जानकरी के मुताबिक, बैरेक ऑफिसर सुजीत बैठा और स्टोर कीपर जयदीप शुक्ला ने सत्या एंड सन्स फर्नीचर का बिल पास करने के लिए 3 लाख 10 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी.

गैरिसन इंजीनियरिंग कार्यालय ने शहर के विभिन्न सैन्य कार्यालयों का फर्नीचर बनाने और मरम्मत का ठेका सत्या एंड सन्स को दिया था, जिसका दस लाख रुपये का बिल हुआ था, जिसे पास करने के बदले में ऑफिस बैरक इंचार्ज सुजीत बैठा और स्टोर कीपर जयदीप शुक्ला ने कंपनी संचालक से 3 लाख 10 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की थी.

फरियादी की शिकायत पर सीबीआई ने की कार्रवाई
कंपनी संचालक ने सीबीआई से इस पूरे मामले की शिकायत की थी. जिसके बाद सीबीआई ने रिश्वतखोर अधिकारियों को रंगे हाथों पकड़ने की योजना बनाई और दोनों अभियंताओं की कंपनी संचालक से बात कराई और आधा घंटे बाद गैरिसन इंजीनियरिंग कार्यालय वेस्ट एमईएस में उन्हें रिश्वत लेते ट्रैप कर लिया.

पढ़ें:जांच एजेंसियों के दफ्तरों में ऑडियो के साथ सीसीटीवी कैमरे लगवाए केंद्र : सुप्रीम कोर्ट

नकद और चेक समेत अधिकारी गिरफ्तार
जबलपुर सीबीआई की टीम ने गैरिसन इंजीनियरिंग के दोनों अभियंताओं के कब्जे से नकद एक लाख रुपये और दो लाख दस हजार रुपये का चेक जब्त किया है.

सीबीआइ ने आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण बनाया है. अब दोनों आरोपी अधिकारियों को स्पेशल कोर्ट में पेश किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details