रामपुरहाट (पश्चिम बंगाल) :केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) के अधिकारियों ने बीरभूम हत्याकांड (birbhum massacre) में कथित संलिप्तता के मामले में गुरुवार को पश्चिम बंगाल के चार नागरिकों को मुंबई से गिरफ्तार किया. एजेंसी के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. CBI ने बोगतुई गांव में 21 मार्च को लोगों की हत्या के मामले में कलकत्ता उच्च न्यायालय के आदेश पर जांच संभालने के बाद मामले में पहली गिरफ्तारियां (CBI arrests four suspects from Mumbai) की हैं. चारों आरोपी हत्याओं के फौरन बाद बोगतुई से मुंबई भाग गये थे. उन्हें गुरुवार तड़के उनके ठिकानों से पकड़ा गया.
अधिकारी ने बताया कि चार गिरफ्तार आरोपियों में से दो के नाम हत्याओं के सिलसिले में दर्ज प्राथमिकी में हैं. इनकी पहचान बप्पा और शाबू शेख के रूप में की गई है. हम उन्हें मुंबई की एक अदालत में पेश करेंगे. पश्चिम बंगाल ले जाने के लिए ट्रांजिट रिमांड का अनुरोध करेंगे. तृणमूल कांग्रेस के स्थानीय नेता भादू शेख की हत्या के कुछ घंटे बाद हमलावरों ने कुछ गांवों में घरों में बम फेंककर आग लगा दी थी, जिनमें आठ लोग जिंदा जल गये. वहीं, एक घायल की बाद में मौत हो गई. पहले मामले की जांच राज्य सरकार द्वारा गठित विशेष जांच दल (SIT) कर रहा था.