दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बीरभूम हत्याकांड: CBI ने की पहली गिरफ्तारी, 4 संदिग्धों को मुंबई से पकड़ा - four arrested from mumbai

CBI ने बोगतुई गांव में 21 मार्च को लोगों की हत्या के मामले में कलकत्ता उच्च न्यायालय के आदेश पर जांच संभालने के बाद मामले में पहली गिरफ्तारियां की (CBI arrests four suspects from Mumbai) हैं. चारों आरोपी हत्याओं के फौरन बाद बोगतुई से मुंबई भाग गये थे. उन्हें गुरुवार तड़के उनके ठिकानों से पकड़ा गया.

बीरभूम हत्याकांड
बीरभूम हत्याकांड

By

Published : Apr 7, 2022, 9:26 PM IST

रामपुरहाट (पश्चिम बंगाल) :केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) के अधिकारियों ने बीरभूम हत्याकांड (birbhum massacre) में कथित संलिप्तता के मामले में गुरुवार को पश्चिम बंगाल के चार नागरिकों को मुंबई से गिरफ्तार किया. एजेंसी के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. CBI ने बोगतुई गांव में 21 मार्च को लोगों की हत्या के मामले में कलकत्ता उच्च न्यायालय के आदेश पर जांच संभालने के बाद मामले में पहली गिरफ्तारियां (CBI arrests four suspects from Mumbai) की हैं. चारों आरोपी हत्याओं के फौरन बाद बोगतुई से मुंबई भाग गये थे. उन्हें गुरुवार तड़के उनके ठिकानों से पकड़ा गया.

अधिकारी ने बताया कि चार गिरफ्तार आरोपियों में से दो के नाम हत्याओं के सिलसिले में दर्ज प्राथमिकी में हैं. इनकी पहचान बप्पा और शाबू शेख के रूप में की गई है. हम उन्हें मुंबई की एक अदालत में पेश करेंगे. पश्चिम बंगाल ले जाने के लिए ट्रांजिट रिमांड का अनुरोध करेंगे. तृणमूल कांग्रेस के स्थानीय नेता भादू शेख की हत्या के कुछ घंटे बाद हमलावरों ने कुछ गांवों में घरों में बम फेंककर आग लगा दी थी, जिनमें आठ लोग जिंदा जल गये. वहीं, एक घायल की बाद में मौत हो गई. पहले मामले की जांच राज्य सरकार द्वारा गठित विशेष जांच दल (SIT) कर रहा था.

पढ़ें :बीरभूम हिंसा में मृतक संख्या बढ़़कर नौ हुई, धनखड़ ने अमित शाह को जमीनी हालात से कराया रूबरू

बता दें कि पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले (birbhum violence) के बोगतुई गांव में 21 मार्च को तड़के अज्ञात हमलावरों ने करीब 10 घरों पर पेट्रोल बमों से हमला करके आग लगा दी थी, जिसमें करीब आठ लोगों की मौत हो गई थी. माना जाता है कि इस हमले की योजना एक स्थानीय टीएमसी नेता की हत्या का बदला लेने के लिए बनाई गई थी. इस बीच घटना में झुलसी एक महिला की अस्पताल में मौत हो गई, जिससे इस घटना में मृतकों की संख्या बढ़कर नौ (birbhum violence death toll rises) हो गई है. यह जानकारी पुलिस के एक अधिकारी ने दी. बीरभूम की घटना को लेकर राज्य विधानसभा में भी हिंसा (Violence in the state assembly over Birbhum incident) हुई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details