दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सीबीआई ने कोयला चोरी मामले में ईसीएल के पूर्व महाप्रबंधक को किया गिरफ्तार

ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के एक सेवानिवृत्त महाप्रबंधक को सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया है. शनिवार को उन्हें आसनसोल की सीबीआई अदालत में पेश किया जाएगा.

Illegal Coal Mining Case
कोयला चोरी मामला

By

Published : Jul 15, 2022, 8:30 PM IST

नई दिल्ली: सीबीआई ने सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (ECL) के एक सेवानिवृत्त महाप्रबंधक को गिरफ्तार किया है. अधिकारियों ने बताया कि उन्हें पश्चिम बंगाल के आसनसोल में कंपनी के उपक्रम से कोयले की कथित चोरी के मामले में गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि पूर्व महाप्रबंधक एसके मुखोपाध्याय को शुक्रवार को हिरासत में ले लिया गया और उन्हें शनिवार को आसनसोल की सीबीआई अदालत में पेश किया जाएगा.

अधिकारियों ने बताया कि केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने इस मामले में 11 जुलाई को पीएसयू के सात पूर्व और सेवारत अधिकारियों को गिरफ्तार किया था. करोड़ों रुपये का कोयला चोरी घोटाला पश्चिम बंगाल के कुनुस्तोरिया और कजोरा इलाकों में ईसीएल खदानों से जुड़ा है. केंद्रीय जांच एजेंसी तृणमूल कांग्रेस (TMC) के सांसद अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजिरा नरूला बनर्जी से घोटाले के सिलसिले में दो बार पूछताछ कर चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details