नई दिल्ली: सीबीआई ने सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (ECL) के एक सेवानिवृत्त महाप्रबंधक को गिरफ्तार किया है. अधिकारियों ने बताया कि उन्हें पश्चिम बंगाल के आसनसोल में कंपनी के उपक्रम से कोयले की कथित चोरी के मामले में गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि पूर्व महाप्रबंधक एसके मुखोपाध्याय को शुक्रवार को हिरासत में ले लिया गया और उन्हें शनिवार को आसनसोल की सीबीआई अदालत में पेश किया जाएगा.
अधिकारियों ने बताया कि केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने इस मामले में 11 जुलाई को पीएसयू के सात पूर्व और सेवारत अधिकारियों को गिरफ्तार किया था. करोड़ों रुपये का कोयला चोरी घोटाला पश्चिम बंगाल के कुनुस्तोरिया और कजोरा इलाकों में ईसीएल खदानों से जुड़ा है. केंद्रीय जांच एजेंसी तृणमूल कांग्रेस (TMC) के सांसद अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजिरा नरूला बनर्जी से घोटाले के सिलसिले में दो बार पूछताछ कर चुकी है.