दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जेकेएसएसबी घोटाले में सीबीआई ने बीएसएफ के चिकित्सा अधिकारी को किया गिरफ्तार - Central Bureau of Investigation

सीबीआई ने जेकेएसएसबी द्वारा पुलिस उप-निरीक्षकों की भर्ती में अनियमितताओं के आरोप में बीएसएफ के चिकित्सा अधिकारी करनैल सिंह को गिरफ्तार किया है.

CBI arrests BSF medical officer in JKSSB scam
जेकेएसएसबी घोटाले में सीबीआई ने बीएसएफ के चिकित्सा अधिकारी को किया गिरफ्तार

By

Published : Oct 19, 2022, 11:24 AM IST

नई दिल्ली: केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने जम्मू कश्मीर सेवा चयन बोर्ड (जेकेएसएसबी) द्वारा पुलिस उप-निरीक्षकों की भर्ती में अनियमितताओं के आरोप में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के चिकित्सा अधिकारी करनैल सिंह को गिरफ्तार किया है. अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सिंह को मंगलवार को हिरासत में लिया गया था और उन्हें सीबीआई की विशेष अदालत में पेश किया जाएगा.

उन्होंने बताया कि सीबीआई की प्राथमिकी में जम्मू कश्मीर के अखनूर में एक कोचिंग संस्थान के मालिक अविनाश गुप्ता और बेंगलुरु की एक कंपनी का भी नाम शामिल है. जम्मू कश्मीर प्रशासन ने जुलाई में अनियमितताओं के आरोपों के बाद पुलिस उप-निरीक्षक भर्ती प्रक्रिया को रद्द कर दिया था और चयन प्रक्रिया मामले में सीबीआई जांच की सिफारिश की थी। आरोप है कि 27 मार्च को आयोजित लिखित परीक्षा में अनियमितताएं हुई थीं.

पांच अगस्त को छापेमारी के बाद जांच एजेंसी ने एक बयान में कहा, 'परीक्षा के नतीजों की घोषणा चार जून, 2022 को हुई थी. परीक्षा में कदाचार के आरोप लगे थे. जम्मू कश्मीर सरकार ने मामले में एक जांच समिति का गठन किया था. आरोप थे कि आरोपी ने जेकेएसएसबी के अधिकारियों, बेंगलुरु की निजी कंपनी, लाभार्थी उम्मीदवारों एवं अन्य के साथ साजिश रची और उप-निरीक्षक पद के लिए लिखित परीक्षा में बड़े पैमाने पर अनियमितताएं कीं.'

ये भी पढ़ें- पीएम मोदी ने डिफेंस एक्सपो का किया उद्घाटन, बोले, अमृतकाल में विकास का नया संकल्प

बयान में कहा गया है कि जांच रिपोर्ट में यह पता चला कि जम्मू, राजौरी और सांबा जिलों से चयनित उम्मीदवारों का 'असमान्य रूप से अधिक प्रतिशत' था.
इसके अनुसार, 'प्रश्नपत्र तैयार करने का जिम्मा बेंगलुरु की निजी कंपनी को सौंपे जाने में भी जेकेएसएसबी द्वारा कथित रूप से नियमों का उल्लंघन पाया गया.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details