दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

YS Vivekananda Murder Case: आंध्र प्रदेश CM जगन रेड्डी के चाचा वाईएस भास्कर रेड्डी गिरफ्तार, 14 दिनों के रिमांड पर भेजे गए

आंध्र प्रदेश के पूर्व मंत्री वाईएस विवेकानंद रेड्डी की हत्या के मामले में सीबीआई ने रविवार को उनके भाई वाईएस भास्कर रेड्डी को गिरफ्तार कर लिया है. यह जानकारी अधिकारियों ने रविवार को दी है.

YS Vivekananda Murder Case
पूर्व मंत्री वाईएस विवेकानंद रेड्डी हत्या केस

By

Published : Apr 16, 2023, 11:36 AM IST

Updated : Apr 16, 2023, 6:11 PM IST

नई दिल्ली:केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने पूर्व सांसद विवेकानंद रेड्डी (YS Vivekananda Murder Case) की हत्या के मामले में आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगनमोहन रेड्डी के चाचा वाईएस भास्कर रेड्डी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी के बाद वाईएस भास्कर रेड्डी को सीबीआई कोर्ट में पेश किया गया, जहां उन्हें 14 दिन की रिमांड पर भेज दिया गया. अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी. आंध्र प्रदेश के दिवंगत मुख्यमंत्री वाई एस राजशेखर रेड्डी के भाई और जगन रेड्डी के चाचा विवेकानंद 15 मार्च 2019 को आंध्र विधानसभा चुनाव से कुछ हफ्ते पहले पुलिवेंदुला स्थित अपने आवास पर मृत पाए गए थे.

सीबीआई ने भास्कर रेड्डी को कडप्पा जिले के पुलिवेंदुला स्थित उनके आवास से गिरफ्तार किया है. सीबीआई अधिकारियों ने भास्कर रेड्डी के परिवार को अरेस्ट मेमो सौंपा और उन्हें हिरासत में ले लिया. उसके बाद बड़ी संख्या में भास्कर रेड्डी और अविनाश रेड्डी के समर्थक उनके आवास पर पहुंच गए. सीबीआई अधिकारी वाईएस भास्कर रेड्डी को कडप्पा पुलिवेंदुला से हैदराबाद शिफ्ट कर रहे हैं. सीबीआई अधिकारी आज शाम उन्हें को सीबीआई जज के सामने पेश करेंगे. आरोप है कि भास्कर रेड्डी विवेका हत्याकांड का मास्टरमाइंड था.

ये भी पढ़ें-Viveka murder case : सीबीआई का दावा- विवेकानंद मामले में उदय ने भास्कर रेड्डी और अविनाश रेड्डी के साथ नष्ट किए साक्ष्य

शुरू में राज्य अपराध जांच विभाग के एक विशेष जांच दल (एसआईटी) ने इस मामले की जांच की थी, लेकिन जुलाई 2020 में यह मामला केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) को सौंप दिया गया था, सीबीआई ने 26 अक्टूबर 2021 को विवेकानंद की हत्या के मामले में आरोपपत्र दायर किया था. जांच एजेंसी ने 31 जनवरी 2022 को मामले में एक पूरक आरोपपत्र दाखिल किया था.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Apr 16, 2023, 6:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details