नई दिल्ली : दुष्कर्म के आरोपित सब इंस्पेक्टर से 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते एक एएसआई और एक महिला सब इंस्पेक्टर को केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने गिरफ्तार किया है. मालवीय नगर थाने (malviya nagar police station) में तैनात महिला एसआई रोमी और एएसआई लेखराज को सीबीआई टीम ने छापा मारकर रंगे हाथ पकड़ा है.
जानकारी के अनुसार, दिल्ली पुलिस ने रविवार को बताया कि सीबीआई अधिकारियों ने शनिवार रात दिल्ली के मालवीय नगर थाने में तैनात एक महिला एसआई और एक पुरुष एएसआई को एक महिला कॉन्स्टेबल से रेप के आरोपी एक अन्य एसआई से कथित तौर पर रिश्वत मांगने और लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है.
सूत्रों के अनुसार, आरोपी एक सब इंस्पेक्टर मनोज से 50 हजार रुपये की रिश्वत ले रहा था. बताया जा रहा है कि मनोज के खिलाफ एक महिला कॉन्स्टेबल ने दुष्कर्म का केस दर्ज कराया था. उस मामले में मनोज को कोर्ट से अग्रिम जमानत खारिज हो चुकी है. मनोज भी पहले दक्षिणी दिल्ली जिले में तैनात था. इस केस की जांच अधिकारी एक महिला सब इंस्पेक्टर की भूमिका की जांच जारी है. बताया जा रहा है कि रिश्वत देते वक्त जांच अधिकारी थाने में नहीं थी. आरोपी एएसआई को गिरफ्तार करने के बाद उससे पूछताछ की जा रही है.
रिश्वत लेते दो पुलिसकर्मी गिरफ्तार पढ़ेंःबिजली का कोई संकट नहीं, बेवजह भ्रम फैलाया जा रहा : ऊर्जा मंत्री आरके सिंह