दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

रेप केस मैनेज करने के लिए दुष्कर्म आरोपित सब इंस्पेक्टर से रिश्वत लेते दो पुलिसकर्मी गिरफ्तार - सीबीआई ने दिल्ली पुलिस के दो कर्मियों को किया गिरफ्तार

केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने दिल्ली के मालवीय नगर पुलिस स्टेशन (malviya nagar police station) में तैनात दो पुलिस कर्मियों को गिरफ्तार किया है. जानिए क्या है पूरा मामला...

cbi
cbi

By

Published : Oct 10, 2021, 3:20 PM IST

नई दिल्ली : दुष्कर्म के आरोपित सब इंस्पेक्टर से 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते एक एएसआई और एक महिला सब इंस्पेक्टर को केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने गिरफ्तार किया है. मालवीय नगर थाने (malviya nagar police station) में तैनात महिला एसआई रोमी और एएसआई लेखराज को सीबीआई टीम ने छापा मारकर रंगे हाथ पकड़ा है.

जानकारी के अनुसार, दिल्ली पुलिस ने रविवार को बताया कि सीबीआई अधिकारियों ने शनिवार रात दिल्ली के मालवीय नगर थाने में तैनात एक महिला एसआई और एक पुरुष एएसआई को एक महिला कॉन्स्टेबल से रेप के आरोपी एक अन्य एसआई से कथित तौर पर रिश्वत मांगने और लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है.

ट्वीट

सूत्रों के अनुसार, आरोपी एक सब इंस्पेक्टर मनोज से 50 हजार रुपये की रिश्वत ले रहा था. बताया जा रहा है कि मनोज के खिलाफ एक महिला कॉन्स्टेबल ने दुष्कर्म का केस दर्ज कराया था. उस मामले में मनोज को कोर्ट से अग्रिम जमानत खारिज हो चुकी है. मनोज भी पहले दक्षिणी दिल्ली जिले में तैनात था. इस केस की जांच अधिकारी एक महिला सब इंस्पेक्टर की भूमिका की जांच जारी है. बताया जा रहा है कि रिश्वत देते वक्त जांच अधिकारी थाने में नहीं थी. आरोपी एएसआई को गिरफ्तार करने के बाद उससे पूछताछ की जा रही है.

रिश्वत लेते दो पुलिसकर्मी गिरफ्तार

पढ़ेंःबिजली का कोई संकट नहीं, बेवजह भ्रम फैलाया जा रहा : ऊर्जा मंत्री आरके सिंह

ABOUT THE AUTHOR

...view details