दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Sippy Sidhu Murder Case: 7 साल बाद CBI ने हाईकोर्ट की जज की बेटी को किया गिरफ्तार

नेशनल शूटर और वकील सुखमनप्रीत सिंह सिद्धू (national shooter sukhmanpreet sidhu) उर्फ सिप्पी सिद्धू की हत्या मामले में सीबीआई ने सात साल बाद जज की बेटी को गिरफ्तार किया है.

shooter sukhmanpreet singh murder case
shooter sukhmanpreet singh murder case

By

Published : Jun 15, 2022, 6:30 PM IST

Updated : Jun 15, 2022, 7:18 PM IST

चंडीगढ़: मोहाली के नेशनल शूटर और पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट के वकील सुखमनप्रीत सिंह सिद्धू उर्फ सिप्पी सिद्धू हत्याकांड (sippy sidhu murder case) में 7 साल बाद सीबीआई ने हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट की जज की बेटी कल्याणी सिंह को आरोपी बनाकर गिरफ्तार (cbi arrested himachal judge daughter) किया है. मिली जानकारी के अनुसार कल्याणी चंडीगढ़ के सेक्टर-42 पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमेंट कॉलेज फॉर गर्ल्स में होम साइंस डिपार्टमेंट में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर तैनात है. खबर है कि आरोपी को सीबीआई की स्पेशल कोर्ट में पेश कर 4 दिन की रिमांड पर लिया गया है.

क्या है पूरा मामला? 20 सितंबर 2015 रविवार देर रात सेक्टर-27 स्थित पार्क के अंदर हाई कोर्ट के वकील और नेशनल शूटर सुखमनप्रीत सिंह सिद्धू का शव पुलिस ने बरामद किया था. पुलिस के अनुसार मृतक के शरीर पर हमलावरों ने चार गोलियां मारी थी, इस कारण सिद्धू की मौके पर ही मौत हो गई थी. चंडीगढ़ पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर तत्कालीन एसपी सिटी परमिंदर सिंह की अगुवाई में जांच शुरू कर दी थी.

परिजनों ने पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट की एक जज की बेटी पर सिप्पी की हत्या का आरोप लगाया था. सिप्पी के परिजनों का आरोप था कि सिटिंग जज की बेटी के हत्या में शामिल होने के कारण ही पुलिस ने उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की थी. परिजन भी काफी लंबे समय से सीबीआई जांच की मांग कर रहे थे. शहर के तत्कालीन प्रशासक और पंजाब-हरियाणा के राज्यपाल प्रोफेसर कप्तान सिंह सोलंकी के आदेशों के बाद ये मामला सीबीआई को ट्रांसफर हुआ था.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

Last Updated : Jun 15, 2022, 7:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details