चंडीगढ़: मोहाली के नेशनल शूटर और पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट के वकील सुखमनप्रीत सिंह सिद्धू उर्फ सिप्पी सिद्धू हत्याकांड (sippy sidhu murder case) में 7 साल बाद सीबीआई ने हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट की जज की बेटी कल्याणी सिंह को आरोपी बनाकर गिरफ्तार (cbi arrested himachal judge daughter) किया है. मिली जानकारी के अनुसार कल्याणी चंडीगढ़ के सेक्टर-42 पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमेंट कॉलेज फॉर गर्ल्स में होम साइंस डिपार्टमेंट में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर तैनात है. खबर है कि आरोपी को सीबीआई की स्पेशल कोर्ट में पेश कर 4 दिन की रिमांड पर लिया गया है.
क्या है पूरा मामला? 20 सितंबर 2015 रविवार देर रात सेक्टर-27 स्थित पार्क के अंदर हाई कोर्ट के वकील और नेशनल शूटर सुखमनप्रीत सिंह सिद्धू का शव पुलिस ने बरामद किया था. पुलिस के अनुसार मृतक के शरीर पर हमलावरों ने चार गोलियां मारी थी, इस कारण सिद्धू की मौके पर ही मौत हो गई थी. चंडीगढ़ पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर तत्कालीन एसपी सिटी परमिंदर सिंह की अगुवाई में जांच शुरू कर दी थी.