नई दिल्लीःदिल्लीशराब घोटाले में CBI ने डिप्टी CM मनीष सिसोदिया को 8 घंटे की लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया. उन पर सबूत मिटाने और उसमें छेड़छाड़ करने का आरोप है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आबकारी विभाग के एक आईएएस अफसर ने पूछताछ में सिसोदिया का नाम लिया था. उन्होंने कहा था कि सिसोदिया ने ऐसी शराब नीति बनाई थी, जिससे व्यापारियों को ज्यादा मुनाफा हो. इसी बयान को आधार मानते हुए सिसोदिया से पूछताछ की गई. सूत्रों के अनुसार, अफसर ने डिप्टी CM पर सबूत नष्ट करने का भी आरोप लगाया है. बताया जा रहा है कि आज यानी रविवार को जांच टीम ने दोनों (सिसोदिया और अफसर) को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की तो, उन्होंने कई सवालों के जवाब नहीं दिए. यही उनकी गिरफ्तारी की वजह बनी है.
सिसोदिया को जिन धाराओं में गिरफ्तार किया गया है, उन धाराओं में सेक्शन 120 B यानी क्रिमिनल कॉन्परेसी, 477A यानी इंटेंट टू फ्रॉड और प्रिवेंशन ऑफ करप्शन एक्ट का सेक्शन 7 उन पर लगाया गया है. सोमवार को मेडिकल करवाने के बाद दिल्ली रॉउज एवन्यू में CBI जज एम के नागपाल की कोर्ट में पेश किया जाएगा. अभी दिल्ली स्थित CBI मुख्यालय के बाहर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है.
AAP ने बताया राजनीतिक केसः गिरफ्तारी की खबर के बाद AAP विधायक आतिशी ने पार्टी मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. उन्होंने कहा कि हम तो सुबह से ही कह रहे थे कि डिप्टी सीएम को गिरफ्तार करने वाले हैं. ये एक पॉलिटिकल केस है. आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल की बढ़ती हुई लोकप्रियता से बीजेपी को डर लगता है. आज बीजेपी को लग रहा है कि अरविंद केजरीवाल उन्हें देशभर में चुनौती दे रहे हैं.
20 मिनट लेट पहुंचे थे CBI दफ्तरःसिसोदिया को CBI ने रविवार सुबह पूछताछ के लिए बुलाया था. वे 15-20 मिनट लेट पहुंचे थे. घर से निकलने से पहले अपनी मां से मिले और उनका आशीर्वाद लिया. इसके बाद राजघाट जाकर बापू को श्रद्धांजलि दी. फिर रोड शो करते हुए CBI दफ्तर पहुंचे थे.
इस दौरान उन्होंने कहा था कि आज फिर CBI जा रहा हूं, सारी जांच में पूरा सहयोग करूंगा. लाखों बच्चों का प्यार और करोड़ों देशवासियों का आशीर्वाद साथ है. कुछ महीने जेल में भी रहना पड़े तो परवाह नहीं. भगत सिंह के अनुयायी हैं, देश के लिए भगत सिंह फांसी पर चढ़ गए थे. ऐसे झूठे आरोपों की वजह से जेल जाना तो छोटी सी चीज है. उन्होंने कहा कि सीबीआई दफ्तर जाने से पहले राजघाट पर आशीर्वाद लेने आया हूं.