हैदराबाद:दिल्ली शराब घोटाला मामले में सीबीआई ने एक और शख्स को गिरफ्तार किया है. इस मामले में तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की बेटी के पूर्व ऑडिटर को गिरफ्तार किया गया है. दिल्ली शराब घोटाला मामले की जांच सीबीआई कर रही है.
जानकारी के अनुसार दिल्ली आबकारी नीति 2021 में कथित घोटाला मामले की जांच के सिलसिले में हैदराबाद स्थित एक चार्टर्ड एकाउंटेंट बुचिबाबू गोरांतला को गिरफ्तार किया गया है. आरोप है कि चार्टर्ड एकाउंटेंट ने हैदराबाद स्थित थोक और खुदरा लाइसेंसधारियों को गलत लाभ पहुंचाया. आरोपी को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा.
जानकारी के अनुसार चार्टर्ड अकाउंटेंड (सीए) बुच्ची बाबू गोरंटला इस मामले की जांच में सहयोग नहीं कर रहा था. पूछताछ के सिलसिले में उसे हैदराबाद से दिल्ली बुलाया गया और बाद में गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी सीए को आज दिल्ली की एक विशेष अदालत में पेश किया जाएगा.