दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Narendra Giri Death Case : आरोपी आनंद गिरी को होगा नार्को टेस्ट, सीबीआई ने दी कोर्ट में अर्जी - सीबीआई आनंद गिरी का करेगी नार्को टेस्ट

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के महंत नरेंद्र गिरी की संदिग्ध मौत (Narendra Giri Death Dase) मामले में एक बड़ी खबर सामने आ रही है. सीबीआई आरोपी शिष्य आनंद गिरी (Anand Giri) का नार्को टेस्ट (Narco Test) करवाएगी. इसके लिए सीबीआई (CBI) को प्रयागराज कोर्ट (Prayagraj Court) में अर्जी दाखिल की है.

cbi
cbi

By

Published : Oct 12, 2021, 7:07 PM IST

प्रयागराज :अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी (Narendra Giri Death Dase) के मौत मामले की जांच कर रही सीबीआई (CBI) ने तीनों आरोपियों का नार्को टेस्ट करवाने के लिए प्रयागराज कोर्ट (Prayagraj Court) में अर्जी दी है. सीबीआई को कोर्ट से अनुमति मिलने के बाद आनंद गिरी (Anand Giri) के साथ ही आद्या तिवारी और संदीप तिवारी का नार्को टेस्ट करवाएगी. सीबीआई की नार्को टेस्ट के इजाजत वाली इस अर्जी पर कोर्ट में 18 अक्टूबर को सुनवाई होगी.

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रहे महंत नरेंद्र गिरी के संदिग्ध सुसाइड मामले की जांच कर रही सीबीआई अभी तक किसी खास नतीजे पर नहीं पहुंची है. यही वजह है कि अब सीबीआई सुसाइड नोट के अनुसार आरोपी बनाए गए महंत नरेंद्र गिरी के शिष्य आनंद गिरी के साथ ही लेटे हनुमान मंदिर के मुख्य पुजारी रही आद्या तिवारी और उसके बेटे संदीप तिवारी का नार्को टेस्ट करवाना चाहती है.

जिसके लिए सीबीआई की तरफ से कोर्ट में मंगलवार को अर्जी दाखिल की गई है, जिसके बाद कोर्ट ने आनंद गिरी के वकीलों को भी अपना पक्ष रखने के लिए समय दिया है. कोर्ट ने अब इस मामले की सुनवाई के लिए 18 अक्टूबर की तारीख तय की है. नार्को टेस्ट करवाने की इस अर्जी पर सुनवाई के बाद कोर्ट अपना फैसला सुनाएगी.

महंत नरेंद्र गिरी के सुसाइड मामले की जांच कर रही सीबीआई की टीम प्रयागराज से लेकर हरिद्वार तक जांच कर रही है. सीबीआई को कई दिन की जांच के बावजूद आरोपियों के खिलाफ कोई ठोस सबूत नहीं मिले हैं. सीबीआई लगातार पूछताछ और जांच करके केस से जुड़े सबूत तलाश रही है, लेकिन जांच शुरू हुए कई दिन बीतने के बावजूद सीबीआई अभी तक किसी खास नतीजे पर नहीं पहुंच सकी है. जिस वजह से अब सीबीआई आनंद गिरी का नार्को टेस्ट करवाने की तैयारी कर चुकी है.

वीडियो का सच जानने के लिए जरूरी है नार्को टेस्ट

जिस वीडियो के वायरल होने के डर से महंत नरेंद्र गिरी के सुसाइड करने की बात कही जा रही है. उस वीडियो से जुड़ी ठोस जानकारी जांच एजेंसी को अभी तक नहीं मिल सकी है. जिस वजह से सीबीआई वीडियो की तलाश प्रयागराज से लेकर हरिद्वार तक कर रही है.

मठ से जुड़े लोगों के साथ ही नरेंद्र गिरी व आनंद गिरी के करीबियों से भी सीबीआई पूछताछ कर चुकी है. अब सीबीआई उस वीडियो के बारे में जानकारी करने के लिए ही आरोपी आनंद गिरी समेत तीनो का नार्को टेस्ट करवाने की तैयारी कर चुकी है. सीबीआई की नार्को टेस्ट वाली अर्जी पर 18 अक्टूबर को सुनवाई होगी.

नार्को टेस्ट के लिए सीबीआई कोर्ट से मांगी इजाजत

आनंद गिरी का नार्को टेस्ट करवाने के लिए सीबीआई ने कोर्ट में अर्जी दाखिल कर दी है. क्योंकि इस जांच के लिए कोर्ट की अनुमति जरूरी है और कोर्ट की अनुमति के बिना नार्को टेस्ट करवाना सम्भव नहीं है. यही वजह है कि सीबीआई की तरफ से कोर्ट में अर्जी देकर वीडियो के साथ ही घटना की सत्यता जांचने के लिए नार्को टेस्ट करवाने की अनुमति मांगी गई है.

कोर्ट की अनुमति के बिना नार्को टेस्ट तभी सम्भव है जब आरोपी खुद इस जांच के लिए अपनी रजामंदी प्रदान करें, लेकिन ज्यादातर मामलों में आरोपी खुद से इजाजत नहीं देते हैं. लिहाजा, एजेंसी को इस जांच के लिए कोर्ट से ही अनुमति लेनी पड़ती है, जबकि कोर्ट भी अनुमति देने से पहले आरोपियों के उम्र और स्वास्थ्य की जांच करवाता है, जिसके बाद स्वास्थ रिपोर्ट के आधार पर ही कोर्ट नार्को टेस्ट की अनुमति देगा.

यह भी पढ़ें-18 अक्टूबर से बिना किसी क्षमता प्रतिबंध के संचालित होंगी घरेलू उड़ानें : नागरिक उड्डयन मंत्रालय

आनंद गिरी के वकील भी रखेंगे अपना पक्ष

सीबीआई ने आनंद गिरी समेत तीनो आरोपियों का नार्को टेस्ट करवाने के लिए कोर्ट में अर्जी दाखिल कर दी है. 18 अक्टूबर को इस मामले की सुनवाई के दौरान आनंद गिरी के वकील भी अपना पक्ष रखेंगे. आनंद गिरी के वकील विजय द्विवेदी का कहना है कि वो जेल में बंद आनंद गिरी समेत तीनो आरोपियों से भी इस मामले पर बात करेंगे कि नार्को टेस्ट करवाने के लिए उनकी क्या राय है.

अगर, आनंद गिरी और तीनों आरोपी अपनी रजामंदी से नार्को टेस्ट करवाना चाहते हैं तो ठीक है, लेकिन अगर, वो नार्को टेस्ट करवाने के लिए तैयार नहीं होंगे तो उनके वकील सीबीआई की अर्जी का विरोध करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details