नई दिल्ली: मवेशी तस्करी मामले में गिरफ्तार की गई तृणमूल कांग्रेस नेता अनुब्रत मंडल की बेटी सुकन्या मंडल को गुरुवार को राउज एवेन्यू कोर्ट ने तीन दिन की ईडी की हिरासत में भेज दिया. सुकन्या मंडल को बुधवार को मवेशी तस्करी मामले में कथित मनी लांड्रिंग को लेकर पूछताछ के दौरान गिरफ्तार कर लिया था. गुरुवार को उन्हें राउज एवेन्यू स्थित जज रघुबीर सिंह के कोर्ट में पेश किया गया.
इस दौरान ईडी की ओर से मामले में सुकन्या से अनुब्रत मंडल के सामने पूछताछ करने के लिए तीन दिन की हिरासत की मांग की, जिसे मानते हुए कोर्ट ने सुकन्या को 29 अप्रैल तक ईडी की हिरासत में भेज दिया. सुकन्या की गिरफ्तारी को लेकर उनके वकील अमित कुमार ने मीडिया से बातचीत में कहा कि सुकन्या को ईडी ने गलत तरीके से गिरफ्तार किया है.
उन्होंने कहा कि सुकन्या गिरफ्तारी की जरूरत नहीं थी, क्योंकि सुकन्या के खिलाफ अभी तक कोई सबूत नहीं है. अगर ईडी को मनी लांड्रिंग के किसी लेन-देन की आशंका थी तो पहले सुकन्या के बैंक अकाउंट सहित अन्य सभी चीजों को चेक करना चाहिए था. उसके बाद सबूत मिलने पर ही गिरफ्तार करना चाहिए था. हम इस गिरफ्तारी के खिलाफ कोर्ट में याचिका दायर करेंगे. हमने कोर्ट से अभी सुकन्या से मिलने की अनुमति मांगी है. कोर्ट ने हिरासत के दौरान तीनों दिन मुलाकात की अनुमति दे दी है. अब सुकन्या से बातचीत कर गिरफ्तारी के खिलाफ कोर्ट में याचिका दायर करने पर विचार करेंगे.