नई दिल्ली :पश्चिम बंगाल में सोमवार तड़के बीएसएफ जवानों पर सीमा पार पशु तस्करों ने फायरिंग की. अधिकारियों के मुताबिक, भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पशु तस्करों द्वारा बीएसएफ पार्टी ये फायरिंग की गई.
अधिकारियों के अनुसार, सोमवार सुबह करीब 5.30 बजे हुई इस घटना में बीएसएफ के जवान बाल-बाल बचे. वहीं, अलीपुरद्वार (Alipurduar) जिले के फलकता (Falakata) में पुटिया बारा मासिया (Putia Bara Masia) सीमा चौकी के पास आईबी के पोस्ट को क्षतिग्रस्त कर दिया गया.
सीमा सुरक्षा बल के जवान ने बांग्लादेशी पक्ष से लगभग 20-25 उपद्रवियों और भारतीय पक्ष में कम से कम 18-20 तस्करों की संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी हुई है.
पढ़ें-श्रीनगर में संदिग्ध वस्तु को सुरक्षा बलों ने किया बेअसर
एक अधिकारी के मुताबिक, दोनों तरफ के लोग भारत से बांग्लादेश के लिए मवेशियों की तस्करी करने का प्रयास कर रहे थे, इसी दौरान एक जवान ने उन्हें भगाने के लिए मिर्ची ग्रेनेड (chilly grenade) फेंका, इस दौरान भारतीय तस्करों ने बीएसएफ पार्टी और कांस्टेबल पर जवाबी कार्रवाई करते हुए पंप एक्शन गन से फायरिंग शुरू कर दी, इस बीच मौका पाकर तस्कर वहां से भाग निकले.