नई दिल्ली : भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात जवानों पर पशु तस्करों ने सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों पर हमला किया है, जिसमें एक जवान घायल हो गया है. यह घटना पश्चिम बंगाल के दक्षिण दिनाजपुर जिले में शनिवार सुबह करीब 11.25 बजे हुई, जब ड्यूटी पर तैनात बीएसएफ के जवानों ने छोटी जमुना नदी के किनारे बांग्लादेश की ओर से भारत आने वाले मवेशियों के साथ 8-10 पशु तस्करों की आवाजाही का पता लगाया था.
बीएसएफ के जवानों ने तस्करों को रोकने के लिए चुनौती दी, लेकिन सीमा पार पशु तस्करों ने आक्रामक रूप से घेर लिया और बीएसएफ सैनिकों पर लाठियों से हमला कर दिया. इस दौरान बीएसएफ के एक जवान के सिर पर चोट लग गई.
बयान में कहा गया, 'घायल बीएसएफ कर्मियों को इलाज के लिए हिली के सरकारी अस्पताल में ले जाया गया है और उनकी हालत फिलहाल स्थिर है.'