दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Vande Bharat Express के ट्रैक पर अचानक आ गयी गाय, ड्राइवर ने लगाया इमरजेंसी ब्रेक.. फिर देखें क्या हुआ? - वंदे भारत एक्सप्रेस

पटना रांची वंदे भारत एक्सप्रेस के ट्रायल रन के दौरान ऐसी तस्वीर आई जिसे देखकर लोग हैरान हैं. ड्राइवर ने भी उसे देखकर ट्रेन रोक दी. फिर उसे हटाने के लिए मशक्कत शुरू हुई.. तभी रेलवे कर्मचारी ने लोको पायलट से ऐसा कुछ कह दिया कि इंजन के केबिन में ठहाके लगने लगे...

Etv Bharat
मवेशी ने रोक दी रफ्तार, वंदे भारत के ट्रैक पर आ गयी गाय

By

Published : Jun 27, 2023, 11:27 AM IST

Updated : Jun 27, 2023, 1:13 PM IST

Vande Bharat के ट्रैक पर अचानक आ गयी गाय

पटना: बिहार के पटना से रांची जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस के ट्रायल रन के दौरान बरकाकना रेलवे स्टेशन के खुलने के बाद ट्रैक पर गाय आ गई. मोड़ पर काशन होने के चलते ड्राइवर ट्रेन को धीरे-धीरे चला रहा था. तभी उसकी नजर ट्रैक पर खड़ी गाय पर पड़ गई. ड्राइवर ने तत्काल इमरजेंसी ब्रेक लगाकर रोक लिया. अगर ट्रेन को न रोका जाता तो जानवर की मौत भी हो सकती थी और वंदे भारत एक्सप्रेस के आगे का हिस्सा उद्घाटन के पहले ही क्षतिग्रस्त हो सकता था. ये वीडियो अब वायरल हो रहा है.

ये भी पढ़ें- Patna Ranchi Vande Bharat : 160 किमी की रफ्तार से दौड़ेगी वंदे भारत एक्सप्रेस'.. जानें ट्रेन का शेड्यूल और किराया

ट्रेन रोककर हटाया गया मवेशी: ट्रेन में मौजूद रेलवे के 4 कर्मियों ने गाय को बड़ी मशक्कत के बाद पकड़ा और उसे तब तक पकड़ कर रखा जब तक ट्रेन क्रॉस नहीं हो गई. दोनों तरफ पहाड़ी के बीच ट्रैक होने से गाय उसी में फंस गई थी. ट्रेन को आता देख जानवर उसी पटरी पर दौड़ने लगता है. ड्राइवर की सूझबूझ से हादसा होने से बच गया.

'अरे भाई.. ये भी करना पड़ेगा..?' : वीडियो में ड्राइवर 'गाय को कैसे हटाएं' उसके लिए निर्देश दे रहे हैं. एक कर्मचारी लोको पायलट से ये कहते सुना जा सकता है कि 'अब ये भी करना पड़ेगा क्या.. अब हम लोगों को रस्सी ले कर चलना होगा?' ये सुनते ही केबिन में ठहाके लगने लगते हैं. सभी कर्मचारी गाय के गर्दन में फंसी रस्सी पकड़ लेते हैं और फिर उसे थोड़ी दूरी पर पटरी से हटकर, उसे पकड़े रहते हैं. ट्रेन को धीरे-धीरे गुजारा जाने लगता है. बाद में सभी चारों कर्मचारी वंदे भारत की गार्ड बोगी में चढ़ जाते हैं.

आज नरेंद्र मोदी ने किया उद्घाटन: बता दें कि पटना रांची वंदे भारत एक्सप्रेस का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज उद्घाटन किया है. इसके पहले तीन दिन सफल ट्रायल किया गया. तीसरे दिन पत्रकारों को लेकर ये ट्रेन रांची के लिए रवाना हुई थी. ये वीडियो ट्रायल रन के दौरान ही बनाया गया है.

फाइवर वॉयजर के टूटने का रहता है खतरा: गौरतलब है कि वंदे भारत एक्सप्रेस के फ्रंट वॉयजर जो को फाइवर का होता है, जानवरों के टकराने से टूटने का खतरा रहता है.' अक्सर ऐसी तस्वीर सामने आती है कि मवेशी के टकराने से वंदे भारत का आगे का हिस्सा क्षति ग्रस्त हो गया है. रेलवे अब अपने रेलवे लाइनों के दोनों किनारों पर फेंसिंग कराने का काम कर रहा है ताकि इस तरह के वाकये से बचा जा सके.

Last Updated : Jun 27, 2023, 1:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details