दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बिहार में जातीय सर्वे छलावा, लालू के दबाव में यादव और मुस्लिम आबादी बढ़ाकर दिखाई : अमित शाह - ईटीवी भारत न्यूज

Amit Shah Bihar Visit केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बिहार दौरे पर मुजफ्फरपुर आए थे. इस दौरान लालू प्रसाद यादव और नीतीश कुमार पर गृह मंत्री के तेवर तल्ख दिखे. अमित शाह ने एक बार फिर नीतीश कुमार को पलटू राम की संज्ञा दी. साथ ही उन्होंने साफ शब्दों में कहा की बिहार में जातीय जनगणना का फैसला बीजेपी का था, लेकिन लालू यादव के दबाव में यह एक छलावा साबित हुआ. पढ़ें पूरी खबर..

अमित शाह
अमित शाह

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 5, 2023, 4:11 PM IST

अमित शाह का भाषण

पटना/मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में गृह मंत्री अमित शाहका कार्यक्रम था. इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सीएम नीतीश कुमार पर कई आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता और पिछड़ा समाज को गुमराह करने के लिए जातीय सर्वे कराया गया. यह सर्वे छलावा है. हमने इसका समर्थन किया था, लेकिन हमें नहीं मालूम था कि लालू जी के दबाव में यादव और मुस्लिम की संख्या को बढ़ाकर अति पिछड़ा को कम करके दिखाया जाएगा.

"सर्वे करने का फैसला जब हुआ तो भाजपा हिस्सेदार थी और भाजपा का यह फैसला था. बाद में इन्होंने सर्वे में क्या किया. यादव और मुस्लिम आबादी बढ़ाकर दिखाया. वहीं अति पिछड़ा और पिछड़ा की आबादी को कम करके दिखाया गया. लालू और नीतीश ने पिछड़ा समाज के साथ अन्याय किया."- अमित शाह, केंद्रीय गृह मंत्री

'तुष्टिकरण है बिहार सरकार का एजेंडा' : केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि बिहार सरकार जातिवाद और परिवारवाद करती है. तुष्टिकरण की राजनीति इनका एजेंडा है. समग्र बिहार में मुस्लिम तुष्टिकरण का काम किया जा रहा है. सीमांचल के क्षेत्र में बड़ी दिक्कत आने वाली है. पूरा बिहार गैंगवार का अड्डा बना हुआ है. हर रोज अपहरण होने लगे हैं. मोदी जी ने पिछड़ा आयोग को संवैधानिक मान्यता दी है. मोदी जी ने आईआईटी और नीट की परीक्षा में पिछड़ों को आरक्षण दिया. बिहार में अगला नेतृत्व अति पिछड़ा समाज के हाथ में होगा.

'पलटू राम ने किया जनादेश का अपमान' : अमित शाह ने छठ मैया से विनती करते हुए कहा कि आपने जब-जब आशीर्वाद दिया. इस पलटू राम ने पलटी मार कर जनादेश का अपमान किया. पलटू राम ने प्रधानमंत्री बनने के लिए बिहार को जंगल राज में धकेल दिया है. नीतीश जी आपने बिहार की जनता के जनादेश का द्रोह किया है. राजद और जदयू धारा 370 हटाने के पक्ष में नहीं थी. उन्होंने कहा था कि कश्मीर में खून की नदियां बहेगी. लालू जी किसी की कंकर चलाने की हिम्मत भी नहीं हुई.

"नरेंद्र मोदी की भ्रष्टाचार विरोधी नीति का विरोध करने वाले नीतीश कुमार चार्जशीटेड लोगों के साथ सरकार में हैं. एक को प्रधानमंत्री बनना है और दूसरे को बेटे को मुख्यमंत्री बनाना है. नीतीश बाबू प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार तो छोड़ दो. आपको संयोजक भी नहीं बनाया. आप कहीं के नहीं रहे. तेल और पानी कभी इकट्ठा नहीं हो सकते."-अमित शाह, केंद्रीय गृह मंत्री

'नीतीश कुमार का अभी गत बाकी है' : अमित शाह ने कहा कि आगे भी देखे लालू जी आपका क्या गत करते हैं. लालू जी के चंगुल से निकलना तो चाहते हैं, लेकिन रास्ता नहीं बचा है. कभी कांग्रेस को गलत बोलते हैं. कभी कार्यक्रम में नहीं जाते हैं. उनके पास कोई रास्ता नहीं है. मैं छठ मैया से प्रार्थना करता हूं आने वाले समय में बिहार जंगल राज और पलटू राम से मुक्त हो. बिहार के सभी अंचल का मेरा दौरा समाप्त हो रहा है. 2024 के चुनाव में 40 सीट मोदी जी की झोली में डाल दीजिए. 2025 में इस बार कमल फूल की सरकार बनानी है.

अमित शाह ने कहा कि G20 की बैठक में भारत के प्रस्ताव को विश्व के तमाम देशों ने स्वीकार किया. मोदी जी ने 6 लाख करोड़ रुपया बिहार के विकास के लिए दिया है. इसके अलावा 4.50 लाख करोड़ रुपए दिये हैं. 86 लाख किसानों को हर साल 6000 नरेंद्र मोदी सरकार दे रही है. अगले 5 साल तक गरीबों को मुफ्त अनाज दिया जाएगा.

यह भी पढ़ेंः

Amit Shah Bihar Visit: 'एक बार नहीं 11 बार बिहार आएं क्या फर्क पड़ता है', मंत्री सुमित सिंह का हमला

Mukesh Sahani News: BJP के झांसे में नहीं आएगी बिहार की जनता, अमित शाह के बिहार दौरे पर मुकेश सहनी का तंज

'जोर से बोलो कश्मीर हमारा है...', शिवपुरी में गृहमंत्री अमित शाह की दहाड़, बोले- कांग्रेस ने धारा 370 को गोदी में पाल रखा

RJD On Amit Shah: 'अमित शाह के चेहरे पर खौफ था, लालू-नीतीश के गठबंधन से परेशान हैं वो'

Amit Shah: 'लालू एक्टिव और नीतीश इनएक्टिव, बिहार में जंगलराज की वापसी.. सभी 40 सीटें जीतकर फिर बनेगी मोदी सरकार

ABOUT THE AUTHOR

...view details