श्रीनगर:जम्मू-कश्मीर पुलिस और सेना की एक संयुक्त टीम ने आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद त्राल के अमीराबाद क्षेत्र के लोन महला में घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया. सुरक्षा बलों ने लोन महला की कड़ी घेराबंदी की है. सुरक्षाकर्मियों ने सभी प्रवेश और निकास द्वारों को बंद कर दिया है और घर-घर तलाशी शुरू कर दी है.
इलाके में भारी संख्या में सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है. इस दौरान राहगीरों और वाहनों की भी तलाशी ली जा रही है. बता दें कि जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में गुरुवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया. पुलिस ने यह जानकारी देत हुए बताया कि कुलगाम के अस्थान मार्ग इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ के दौरान एक आतंकवादी को मार गिराया गया.