दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Robbery In Ludhiana : लुधियाना में कैश वैन लेकर लुटेरे फरार, ₹10 करोड़ की लूट की आशंका - कैश वैन लूट

लुधियाना में एक बड़ी लूट हुई है, जिसमें लुटेरों ने कम से कम 10 करोड़ रुपये लूटे और कैश वैन लेकर फरार हो गए. यह घटना शुक्रवार की देर रात को हुई, लेकिन पुलिस को शनिवार सुबह करीब सात बजे इसकी खबर मिली. बहरहाल, पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है. इस बीच खबर मिली है कि पुलिस को कैश वैन मिल गई है, जिसे लुटेरे लेकर फरार हो गए थे. कैश वैन में हथियार भी बरामद किये गये हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 10, 2023, 1:28 PM IST

लुधियाना : पंजाब के लुधियाना में एक बड़ी लूट को अंजाम दिया गया. यहां के राजगुरु नगर में स्थित कैश वैन सेंटर सीएमएस कंपनी के दफ्तर में एक बड़ी डकैती का मामला सामने आया है. शुक्रवार की रात कुछ अज्ञात बदमाशों ने कैश वैन सेंटर पर हमला बोला और वहां खड़ी कैश वैन लेकर फरार हो गए. हालांकि, इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि कितनी नकदी लूट हुई है. लेकिन लुटेरों द्वारा सात से दस करोड़ रुपये लूटे जाने की पुलिस आशंका कर रही है. पुलिस ने प्राथमिक जांच के दौरान कैश वैन को मुल्लांपुर के पास बरामद कर लिया है.

जानकारी के मुताबिक, सीएमएस कंपनी से एटीएम में कैश जमा कराया जाता है. इस सेंटर में दर्जनों कैश वैन खड़ी रहती हैं, जो अलग-अलग बैंकों के एटीएम में जाकर कैश जमा करने का काम करती हैं. सुरक्षाकर्मी भी इस सेंटर में 24 घंटे मौजूद रहते हैं. शुक्रवार रात करीब डेढ़ बजे कुछ बदमाश कैश वैन सेंटर पर आए थे. उन्होंने सुरक्षाकर्मी व अन्य कर्मियों को हथियार दिखाकर एक कमरे के अंदर बंद कर दिया और लूट की इस घटना को अंजाम दिया.

लुधियाना के पुलिस कमिश्नर ने कहा कि लूट के पैसों का आकलन जारी है. आशंका की जा रही है कि सात से 10 करोड़ रुपये की लूट हुई है. उन्होंने कहा कि हम जल्द ही इस घटना को सुलझा लेंगे. हमें कई सुराग भी मिले हैं, जो फिलहाल मीडिया से साझा नहीं किए जा सकते हैं. हालांकि, प्राथमिक जांच के दौरान मुल्लांपुर के पास वैन बरामद किया गया, जिसमें उन्हें दो हथियार भी मिले हैं. पुलिस आयुक्त ने इसे कंपनी की लापरवाही बताया है. पुलिस इस पूरे घटनाक्रम की हर तरफ से जांच कर रही है, क्योंकि हेड ऑफिस के अंदर आकर इस तरह पैसे लेना बड़ी घटना है.

पढ़ें :पंजाब: अमृतसर में BSF ने पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया, 5.5 किलो हेरोइन बरामद

पुलिस कमिश्नर ने यह भी कहा है कि इस घटना को अंजाम देने वाले लुटेरों में एक महिला भी मौजूद थी, जिसकी पुष्टि कार्यालय में मौजूद कर्मचारियों ने की है. उन्होंने कहा कि आरोपियों के पास हथियार थे, लेकिन इससे किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया, बल्कि इसे कर्मचारियों और सुरक्षाकर्मियों को डराया और उन्हें एक कमरे में बंद कर दिया. पुलिस कमिश्नर ने कहा कि सुबह करीब सात बजे कंट्रोल रूम पर फोन कर सूचना दी गई, जबकि घटना देर रात 1.30 बजे हुई. उन्होंने बताया कि जब कर्मचारियों से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वे डरे हुए थे. पुलिस आयुक्त ने बताया कि

ABOUT THE AUTHOR

...view details