श्रीनगर : उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के पट्टन इलाके के खोर शेरबाद में अज्ञात बंदूकधारियों ने गुरुवार को जम्मूकश्मीर बैंक की एक शाखा से लूटपाट की और नकदी लेकर फरार हो गए.
जम्मू-कश्मीर : अज्ञात बंदूकधारियों ने बारामूला के बैंक से लूटी नकदी, तलाश जारी - अज्ञात बंदूकधारी
उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के पट्टन इलाके के खोर शेरबाद में अज्ञात बंदूकधारियों ने गुरुवार को जम्मू कश्मीर बैंक की एक शाखा से लूटपाट की और नकदी लेकर फरार हो गए.
जम्मूकश्मीर बैंक
पढ़ें -400 किलोग्राम कोकीन जब्त, केरल के लिए हो रही थी ड्रग्स की तस्करी
जानकारी के मुताबिक बंदूक से लैस चार नकाबपोश लोगों ने बैंक से कुछ नकदी लूट ली और मौके से फरार हो गए. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बंदूकधारियों को पकड़ने के लिए इलाके में खोजबीन शुरू कर दी है. पुलिस ने कहा कि घटना में शामिल अपराधियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.