दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

धन कुबेर कांग्रेसी धीरज साहू हैं राहुल गांधी के जबरा फैन! पार्टी अध्यक्ष के भी हैं घनिष्ठ, काला धन पर लिखा अपना पोस्ट हटाकर फिर घिरे सवालों में - कांग्रेस सांसद धीरज साहू

Dheeraj Sahu relation with Rahul Gandhi. धन कुबेर कांग्रेसी धीरज साहू राहुल गांधी के जबरा फैन हैं. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से भी उनके घनिष्ठ संबंध हैं. काला धन पर लिखा अपना पोस्ट हटाकर सवालों में घेरे में आ गए हैं. Dheeraj Sahu relation with Mallikarjun Kharge.

Dheeraj Sahu relation with Rahul Gandhi
Dheeraj Sahu relation with Rahul Gandhi

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 11, 2023, 7:14 PM IST

Updated : Dec 11, 2023, 7:32 PM IST

रांची: कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू अब किसी परिचय के मोहताज नहीं रहे. उनके नाम के आगे धन कुबेर शब्द जुड़ गया है. इसकी वजह है उनके ठिकानों से बरामद नोट का भंडार. मूल रुप से लोहरदगा के रहने वाले खानदानी कांग्रेसी धीरज प्रसाद साहू एंड फैमिली का मुख्य कारोबार देसी शराब से जुड़ा हुआ है. ओड़िशा के सुंदरगढ़, बोलांगिर, बौध और संबलपुर में 6 दिसंबर को इनकम टैक्स की छापेमारी में 350 करोड़ से ज्यादा नकद बरामद होने के बाद कांग्रेस बैकफुट पर है. विपक्ष सवाल उठा रहा है कि इतने गंभीर मसले पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने चुप्पी क्यों साध रखी है.

राहुल गांधी के साथ धीरज साहू

राहुल गांधी के जबरा फैन हैं धीरज प्रसाद साहू:भ्रष्टाचार के इतने बड़े खुलासे पर राहुल गांधी की चुप्पी पर सवाल उठ रहे हैं. लेकिन धीरज साहू के X हैंडल की पड़ताल करने पर साफ पता चलता है कि वह राहुल गांधी के जबरा फैन हैं. धीरज साहू ने अबतक जितने भी पोस्ट किए हैं उनमें सबसे ज्यादा पोस्ट राहुल गांधी से जुड़े हुए हैं. राहुल गांधी के भाषण के हर हिस्से को वह अपने कमेंट के साथ पोस्ट करते हैं.

पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ धीरज साहू

राहुल गांधी से जुड़े पार्टी के हर पोस्ट को अपने एक्स हैंडल से रि-पोस्ट करते हैं. 23 फरवरी को उन्होंने राहुल गांधी के साथ मेघालय चुनाव की रैली के दौरान हाथ मिलाते और गला मिलते हुए तस्वीरें भी साझा की है. पिछले कुछ माह के भीतर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ ली गई तस्वीर भी उन्होंने पोस्ट किया है. इससे पता चलता है कि धीरज प्रसाद साहू की कांग्रेस के बड़े नेताओं के बीच कैसी पैठ और पकड़ है. लेकिन अब उनके एक्स हैंडल से वैसी बहुत से पोस्ट डिलीट किए जा चुके हैं.

काला धन पर सोशल मीडिया पर पोस्ट, बाद में डिलीट किया

भ्रष्टाचार पर लिखा पोस्ट हटाया तो भाजपा ने खोली पोल:भ्रष्टाचार के खिलाफ एक्स पर लिखे अपने एक पोस्ट को डिलीट कर धन कुबेर कांग्रेसी धीरज प्रसाद साहू और ज्यादा विवादों में आ गये हैं. उन्होंने 12 अगस्त 2022 को अपने पोस्ट में लिखा था कि नोटबंदी के बाद भी देश में इतना काला धन और भ्रष्टाचार देखकर मन व्यथित हो जाता है. मेरी तो समझ में नहीं आता कि कहां से लोग इतना काला धन जमा कर लेते हैं. अगर देश से भ्रष्टाचार कोई जड़ से खत्म कर सकता है, तो वह सिर्फ कांग्रेस पार्टी है. लेकिन शायद धीरज साहू समझ नहीं पाए कि उनके पोस्ट का स्क्रीन शॉट निकाला जा चुका था. भाजपा नेताओं ने उनके इस पोस्ट के स्क्रीन शॉट को शेयर कर सेंस ऑफ ह्यूमर का हवाला देते हुए खूब चुटकी ली.

शूटिंग क्लब में निशाना लगाते धीरज साहू

निशानेबाजी और स्पोर्ट्स के मुरीद हैं धीरज साहू:लोहरदगा में धीरज साहू का नाम ऐसे लिया जाता है जैसे वह वहां के राजा हों. उनको धीरज बाबू कहा जाता है. वह अपने क्षेत्र में खेल प्रतिभा को निखारने के लिए पूरा सहयोग करते हैं. 28 सिंतबर 2023 को उन्होंने लोहरदगा जिला शूटिंग क्लब का उद्घाटन अभिनेत्री भाग्यश्री से करवाया था. निशाना साधते हुए उनकी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर देखने को मिल जाएंगी.

शूटिंग क्लब के उद्घाटन के दौरान अभिनेत्री भाग्यश्री के साथ धीरज साहू

वह ऐसे राजनीतिज्ञ हैं जो खेल के जरिए अपने नेतागिरी भी चमकाते हैं. चतरा लोकसभा सीट से दो बार चुनाव हारने के बावजूद इस बार भी उन्होंने नजरें जमा रखी है. इसी माह उन्होंने चतरा के जवाहन लाल नेहरु स्टेडियम में मोहन बागान और कोलकाता इलेवेन के बीच एक दिवसीय फुटबॉल मैच कराने की तैयारी की थी. इसके लिए उन्होंने 1 दिसंबर को स्टेडियम का निरीक्षण भी किया था. लेकिन इसी बीच कैश कांड के बाद यह आयोजन खटाई में पड़ गया.

ये भी पढ़ें-

झारखंड के कांग्रेस सांसद की शराब कंपनियों पर आईटी रेड, ओडिशा के ठिकानों से 300 करोड़ से ज्यादा नकद जब्त!

धीरज साहू के यहां नोटों की गिनती जारी, कांग्रेस बोली- यह निजी मामला

'भ्रष्टाचार तो कांग्रेस की फितरत में है, लेकिन अन्य पार्टियां धीरज साहू पर मौन क्यों ?'- अमित शाह

Last Updated : Dec 11, 2023, 7:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details