दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

लोकसभा में एथिक्स कमेटी रिपोर्ट पेश, महुआ मोइत्रा बोलीं-अब आप महाभारत का रण देखेंगे - महुआ मोइत्रा पर लोकसभा की आचार समिति की रिपोर्ट

कैश फॉर क्वेरी केस में लोकसभा की आचार समिति ने आज रिपोर्ट पेश कर दी है. देखना होगा कि महुआ मोइत्रा का भाग्य साथ देगा कि नहीं. Ethics Committee, Lok Sabha Speaker Om Birla,TMC MP Mahua Moitra,BJP issues whip to MPs, Cash for Questions Case on Mahua Moitra

Cash for Questions Case on Mahua Moitra
महुआ मोइत्रा

By ANI

Published : Dec 8, 2023, 7:28 AM IST

Updated : Dec 8, 2023, 12:15 PM IST

नई दिल्ली: लोकसभा में 'कैश फॉर क्वेरी' मामले में तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा को निष्कासित करने की सिफारिश वाली आचार समिति की रिपोर्ट आज लोकसभा में पेश कर दी है. बता दें, पहले यह रिपोर्ट चार दिसंबर को पेश होनी थी. वहीं, कुछ विपक्षी सदस्यों ने इस बात पर जोर दिया कि महुआ मोइत्रा को निष्कासित करने पर फैसला लिये जाने से पहले समिति की सिफारिशों पर सदन में विस्तार से चर्चा होनी चाहिए.

वहीं, जब टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा संसद पहुंचीं तो उन्होंने हमला बोलते हुए कहा कि मां दुर्गा आ गई हैं, अब देखेंगे...जब नाश मनुष्य पर छाता है, तो सबसे पहले विवेक मर जाता है. उन्होंने 'चीरहरण' शुरू कर दिया है और अब आप 'महाभारत का रण' देखेंगे.'

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के सांसद दानिश अली ने बृहस्पतिवार को संवाददाताओं से कहा, 'यदि रिपोर्ट प्रस्तुत की जाती है तो हम विस्तृत चर्चा कराने पर जोर देंगे. रिपोर्ट का मसौदा तो ढाई मिनट में ही स्वीकार कर लिया गया था.' भाजपा सांसद विनोद कुमार सोनकर की अध्यक्षता वाली आचार समिति ने गत नौ नवंबर को अपनी एक बैठक में मोइत्रा को 'पैसे लेकर सदन में सवाल पूछने' के आरोपों में लोकसभा से निष्कासित करने की सिफारिश वाली रिपोर्ट को स्वीकार किया था.

समिति के छह सदस्यों ने रिपोर्ट के पक्ष में मतदान किया था. इनमें कांग्रेस से निलंबित सांसद परणीत कौर भी शामिल थीं. समिति के चार विपक्षी सदस्यों ने रिपोर्ट पर असहमति नोट दिए थे. विपक्षी सदस्यों ने रिपोर्ट को 'फिक्स्ड मैच' करार देते हुए कहा था कि भाजपा सांसद निशिकांत दुबे की जिस शिकायत पर समिति ने विचार किया, उसके समर्थन में 'सबूत का एक टुकड़ा' भी नहीं था. यदि सदन समिति की सिफारिश के पक्ष में मतदान करता है तो मोइत्रा को सदन से बर्खास्त किया जा सकता है.

पढ़ें:'पूरी भाजपा नारी विरोधी', गिरिराज सिंह के ममता पर दिए 'ठुमके' वाले बयान पर भड़कीं TMC सांसद महुआ मोइत्रा

पढ़ें:महुआ मामले में एथिक्स कमेटी कल लोकसभा में पेश कर सकती है जांच रिपोर्ट, भाजपा ने सांसदों को जारी किया व्हिप

पढ़ें:BJP सांसद निशिकांत दुबे के खिलाफ महुआ मोइत्रा की मानहानि याचिका पर सुनवाई टली

Last Updated : Dec 8, 2023, 12:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details