नई दिल्ली: लोकसभा में 'कैश फॉर क्वेरी' मामले में तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा को निष्कासित करने की सिफारिश वाली आचार समिति की रिपोर्ट आज लोकसभा में पेश कर दी है. बता दें, पहले यह रिपोर्ट चार दिसंबर को पेश होनी थी. वहीं, कुछ विपक्षी सदस्यों ने इस बात पर जोर दिया कि महुआ मोइत्रा को निष्कासित करने पर फैसला लिये जाने से पहले समिति की सिफारिशों पर सदन में विस्तार से चर्चा होनी चाहिए.
वहीं, जब टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा संसद पहुंचीं तो उन्होंने हमला बोलते हुए कहा कि मां दुर्गा आ गई हैं, अब देखेंगे...जब नाश मनुष्य पर छाता है, तो सबसे पहले विवेक मर जाता है. उन्होंने 'चीरहरण' शुरू कर दिया है और अब आप 'महाभारत का रण' देखेंगे.'
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के सांसद दानिश अली ने बृहस्पतिवार को संवाददाताओं से कहा, 'यदि रिपोर्ट प्रस्तुत की जाती है तो हम विस्तृत चर्चा कराने पर जोर देंगे. रिपोर्ट का मसौदा तो ढाई मिनट में ही स्वीकार कर लिया गया था.' भाजपा सांसद विनोद कुमार सोनकर की अध्यक्षता वाली आचार समिति ने गत नौ नवंबर को अपनी एक बैठक में मोइत्रा को 'पैसे लेकर सदन में सवाल पूछने' के आरोपों में लोकसभा से निष्कासित करने की सिफारिश वाली रिपोर्ट को स्वीकार किया था.