नई दिल्ली : टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा गुरुवार को संसद की एथिक्स कमेटी के सामने पेश हुईं. लेकिन थोड़ी ही देर के बाद महुआ तमतमाती हुई बाहर निकल गईं. उन्होंने कमेटी पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि कमेटी ने मुझसे निजी और अनैतिक सवाल पूछे. उनकी बातों का बसपा सदस्य दानिश अली से समर्थन किया.
दानिश अली ने एक मीडिया चैनल को बताया कि कमेटी के कुछ सदस्य इस तरह से व्यवहार कर रहे थे, मानो वे चीरहरण कर रहे हों.
हालांकि, विपक्षी सदस्यों के आरोपों को कमेटी के अध्यक्ष ने नकार दिया. कमेटी के अध्यक्ष विनोद सोनकर ने कहा कि सवालों के जवाब देने के बजाए, महुआ मोइत्रा उत्तेजित हो गईं और उन्होंने असंसदीय भाषा का प्रयोग किया. अध्यक्ष के अनुसार महुआ ने कमेटी के कुछ सदस्यों के लिए अभद्र शब्दों का प्रयोग किया.
सोनकर ने बताया कि कमेटी में कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों के नेता भी मौजूद थे. उन्होंने कहा कि दानिश अली, गिरधारी यादव और कुछ अन्य विपक्षी सांसदों ने कमेटी पर ही सवाल खड़े कर दिए और वे बैठक से बाहर चले गए. महुआ पर क्या एक्शन लिया जाएगा, इस पर सोनकर ने कहा कि कमेटी इस पर जल्द फैसला करेगी.
सूत्रों के अनुसार एथिक्स कमेटी में महुआ मोइत्रा ने कुछ सवालों के जवाब दिए और उन्होंने अपने आप को निर्दोष बताया. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक महुआ ने ये भी बताया कि उनके पुराने दोस्त और वकील अनंत देहाद्रई की वजह से पूरे मामले को तूल दिया जा रहा है. महुआ ने ये भी कहा कि अडाणी को बचाने के लिए यह सब किया जा रहा है. महुआ ने कहा कि देहाद्रई मेरे साथ दुश्मनी निकाल रहा है.
क्योंकि इस मामले से अनंत देहाद्रई का नाम जुड़ा हुआ है, लिहाजा कमेटी के एक सदस्य ने उनसे जुड़े सवाल पूछे. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस सवाल से महुआ उत्तेजित हो गईं. महुआ ने यह भी कहा कि जिस हलफनामे को आधार बनाकर एथिक्स कमेटी ने उन्हें बुलाया था, उसमें कहीं भी इसका जिक्र नहीं है कि मैंने किसी व्यक्ति से दो करोड़ नकद में प्राप्त किए हैं.
आपको बता दें कि पूरे मामले की शिकायत भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने की थी. दुबे ने आरोप लगाया कि महुआ मोइत्रा ने अपने संसद की लॉगिन और पासवर्ड कारोबारी दर्शन हीरानंदानी को सौंप दिए थे, और दर्शन महुआ की जगह पर संसद से सवाल पूछते थे. दुबे के अनुसार दर्शन और अडाणी के बीच व्यावसायिक प्रतियोगिता है और कुछ जगहों पर टेंडर में हीरानंदानी की हार हो गई. दुबे के अनुसार महुआ ने इन सवालों के बदले हीरानंदानी से गिफ्ट भी स्वीकार किए थे.
एक मीडिया चैनल पर दिए गए इंटरव्यू में महुआ ने साफ तौर पर स्वीकार किया था कि उन्होंने हीरानंदानी से कुछ गिफ्ट्स स्वीकार किए थे. गिफ्ट आइटम में लिपस्टिक भी शामिल था. महुआ मोइत्रा द्वारा एथिक्स कमेटी में हंगामा खड़ा करने पर भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि वह कमेटी के अध्यक्ष के प्रति द्वेष का भाव रखती हैं, क्योंकि अध्यक्ष सोनकर अनुसूचित जाति से आते हैं. दुबे ने कहा कि महुआ जानबूझकर कमेटी को लेकर सवाल खड़े कर रहीं हैं.
ये भी पढ़ें: Mahua on Taking Gifts : मुश्किल में फंसी महुआ, गिफ्ट लेने की बात मान भी रहीं और मना भी कर रहीं, हर रोज बयान बदल रहीं