दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Cash Award to Kattie: कैटी ने चंद सेकेंड में सुलझाई हत्या की गुत्थी, SSP ने किया 'एंप्लॉय ऑफ द मंथ' घोषित - उत्तराखंड ताजा खबर

उत्तराखंड के जसपुर और किच्छा में हुए हत्याकांड में अहम भूमिका निभाने वाली डॉग स्क्वायड टीम की कैटी को एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने ढाई हजार रुपए और एंप्लॉय ऑफ द मंथ की घोषणा की है. पुलिस कैटी डॉग का इस्तेमाल कई घटनाओं में कर चुकी है. जिसमें पुलिस टीम को अहम उपलब्धियां भी मिली है.

Cash award to Kattie
डोरी लाल हत्याकांड का खुलासा

By

Published : Mar 12, 2023, 11:51 AM IST

Updated : Mar 12, 2023, 1:07 PM IST

SSP ने कैटी को किया 'एंप्लॉय ऑफ द मंथ' घोषित

रुद्रपुरः जसपुर में शाकिब और किच्छा में डोरी लाल हत्याकांड का खुलासा करने वाली डॉग कैटी को एसएसपी ने 2500 रुपए का इनाम देने की घोषणा की है. इसके अलावा कैटी को 'एंप्लॉय ऑफ द मंथ' भी चुना गया है.

गौर हो कि बीती 6 मार्च को जसपुर थाना क्षेत्र में हुई शाकिब हत्याकांड का 24 घंटे में पुलिस ने खुलासा कर दिया था. हत्या के आरोपी को पहचानने में डॉग स्क्वायड टीम में तैनात कैटी डॉग ने अहम भूमिका निभाई थी. कैटी मृतक के कपड़ों को सूंघ कर महज 30 सेकेंड में आरोपी पर झपट पड़ी. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेते हुए सख्ती से पूछताछ की तो उसने सच उगल दिया. आरोपी ने कासिम उर्फ दानिश की हत्या करना कबूल किया.

उधम सिंह नगर के एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने कैटी के बेहतर प्रदर्शन के लिए उसे 2500 रुपए का इनाम और एंप्लॉय ऑफ द मंथ बनाने की घोषणा की थी. एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि 25 फरवरी को किच्छा कोतवाली क्षेत्र में गेहूं के खेत में एक बंद बोरे में शव मिला था. जिसमें कैटी डॉग का इस्तेमाल किया गया था. उस हत्याकांड में भी कैटी ने टीम को आरोपी के घर तक पहुंचाया था. जिसके बाद थाना पुलिस ने डोरी लाल के हत्या के मामले में उसी के दोस्त साबिर को गिरफ्तार किया था. इसके अलावा कैटी का इस्तेमाल जिला पुलिस कई मामलों में कर चुकी है.

कैटी की ये है विशेषताः साल 2016 में कैटी को हरियाणा के पंचकूला आईटीबीपी में ट्रेनिंग दी गई थी. जिसके बाद उसे उधम सिंह नगर में तैनात किया गया था. कैटी अपने हैंडलर हेड कांस्टेबल योगेंद्र सिंह और हेड कांस्टेबल बसंत सिंह के साथ मिल कर कई खुलासों में पुलिस टीम को सहयोग कर चुकी है. अभी कैटी की उम्र 8 वर्ष है. जो ड्रेड ट्रैकर में माहिर है.
संबंधित खबरें पढ़ेंःकाशीपुर पुलिस के स्न‍िफर डॉग कैटी ने पकड़वाया कातिल, पढ़ें कैसे मामले का हुआ खुलासा

Last Updated : Mar 12, 2023, 1:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details